उन्नाव में चार बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की 17 बाइक बरामद - bike thief arrested
उन्नाव में पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, अलग- अलग जिलों से चोरी हुई 17 बाइकों को बरामद किया है.
उन्नाव: सदर कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दोनों टीमों ने मिलकर शनिवार को बाइक चोर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने इनके पास से 17 से ज्यादा चोरी की बाइक को भी बरामद किया है. इस बाइक चोर गैंग ने पिछले कुछ दिनों से उन्न पुलिस की नींद उड़ा कर रखी हुई थी.
उन्नाव अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह के मुताबिक पुलिस ने दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उन्नाव और कानपुर के साथ अन्य जिलों से चोरी हुई 17 मोटरसाइकिलों को उन्नाव विकास प्राधिकरण की खंडहर पड़ी पुरानी बिल्डिंग से बरामद कर लिया है. वहीं, उन्नाव अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम ललित और शिवा है. शिवा उन्नाव की ही रहने वाला है जबकि ललित फतेहपुर का निवासी है. इसी के साथ पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिलों की सुरक्षा में लगे एक साथ संदीप विश्वकर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर उन्हे जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: घर में गड़ा खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: किताब खरीदने गया किशोर किडनैप, बदमाशों ने मांगी एक लाख फिरौती