उन्नाव: ब्रिटिश शासन काल में निर्मित गंगा नदी के डबल स्टोरी पुल की कोठी संख्या 10 में दरार आ गई है. कानपुर-उन्नाव को जोड़ने वाले इस पुल से बड़ी संख्या में हल्के वाहनों की आवाजाही होती है. दरार आने के बाद कानपुर और उन्नाव प्रशासन की संयुक्त टीम ने इस पुल का निरीक्षण किया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुल पर से वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जा सकती है. पुल की चार कोठियां कमजोर बताई जा रही हैं.
इसे भी पढ़ें-पुल का एप्रोच टूटा, सड़कों में बने गड्ढे दे रहे मौत को दावत
कोठी संख्या 10में आई है दरार
कानपुर की तरफ से पुल की कोठी संख्या 10 में बड़ी दरार आई है. करीब 48 घंटे तक अधिकारी अनजान बने रहे. गंगा पुल से रोजाना 20 से 30 हजार वाहनों का आवागमन होता है. मीडिया में खबर आने के बाद पुल की कोठी संख्या 10 में आई दरार की जांच करने के लिए सोमवार को एसडीएम सदर उन्नाव सत्यप्रिय सिंह की अगुवाई में तीन सदस्यीय टीम, राज्य सेतु निर्माण विभाग परियोजना प्रबंधक व कानपुर पीडब्ल्यूडी की चार सदस्यीय टीम शुक्लागंज पहुंची.
कानपुर PWD करेगा पुल का मेंटिनेंस
जांच टीम ने गंगापुल की कोठियों में आईं दरारों का परीक्षण किया. टीम ने चार कोठियों में दरार होने की बात कही है. एसडीएम सदर ने बताया कि 24 कोठी वाले गंगा पुल की कोठियों का निरीक्षण किया गया है. कोठी संख्या 10 में दरार आई है. जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. इसे जल्द ही डीएम को सौंप दिया जाएगा. पुल का मेंटिनेंस कानपुर PWD करेगा. उच्चस्तरीय बैठक के बाद कोई फैसला आएगा. पुल बंद होने पर अंतिम फैसला मगलवार को ही आएगा. फिलहाल हल्के वाहनों का आवागमन चालू है.