उन्नाव: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह बांगरमऊ विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में अपने प्रत्याशी श्रीकांत कटियार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी रैली में जहां मंच से योगी आदित्यनाथ कोविड-19 की गाइडलाइंस का पालन करने की बात कह रहे थे. वहीं उनकी ही सभा में कोविड-19 गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
सीएम की जनसभा में मौजूद करीब 2000 लोगों की भीड़ में अधिकतर लोग बिना मास्क के थे. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. लेकिन, प्रशासन ने इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया. कोरोना काल में इस तरह की चुनावी रैली के आयोजन को लेकर विपक्षी भी सरकार पर सवाल उठा रहा है.