उन्नाव: सोशल मीडिया पर बीजेपी प्रवक्ता और उनकी पत्नी को लेकर अमर्यादित टिप्पणी की गई है. जुल्फिकार अली नाम के युवक ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस अमर्यादित टिप्पणी को लेकर उन्नाव के रहने वाले युवक विक्रम सिंह ठाकुर ने ट्वीट के जरिए उन्नाव पुलिस को जानकारी दी है, जिसके बाद पुलिस महकमा हरकत में आया है.
उन्नाव पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर ने बताया कि बीजेपी प्रवक्ता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस पूरे मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी गई है. मामले की जांच करवाकर विधिक कार्रवाई की जाएगी. आरोपी युवक अपनी फेसबुक प्रोफाइल में खुद को समाजवादी पार्टी बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष बताया है, जबकि इस मामले पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने फोन पर हुई बातचीत में बताया की विधानसभा स्तर पर कोई पद सृजित नहीं किया गया है.