उन्नाव: जिले के बांगरमऊ खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कटियार पर लगे वसूली के आरोपों की जांच तीन सदस्यीय कमेटी करेगी. विगत दिनों प्राथमिक विद्यालय नवाबाद में तैनात प्रधान शिक्षिका सीमा ने खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायती पत्र उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार को सौंपा था. खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कटियार पर आरोप है कि उन्हेंने शिक्षिका से कंपोजिट ग्रांट का पैसा मांग रहे थे. जब सबके सामने रुपये दिए गए तो उन्होंने लेने से इनकार कर दिया, जिसका वीडियो भी प्रधान शिक्षिका ने बनाया था.
शिक्षिका के आरोपों की जांच करेगी कमेटी
प्रधान शिक्षिका सीमा ने उपजिलाधिकारी को खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर अपनी पीड़ा सुनाई थी. रिश्वत लेने की बात को सही साबित करने के संबंध में एक वीडियो भी उप जिलाधिकारी को दिया था. शिक्षिका के अनुसार ब्लॉक स्तर पर मामला रफा-दफा करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रधान शिक्षिका ने मामले को शासन तक पहुंचाया. जिसके बाद विभागीय अधिकारियों के हाथ-पांव फूलने लगे. पीड़िता परिवार के साथ जिला मुख्यालय पहुंची व राजेश कटियार की ओर से बनाए जा रहे दबाव की जानकारी बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय को दी.
बीएसए ने गठित की कमेटी
मामला हाई प्रोफाइल होता देख बीएसए प्रदीप कुमार पांडेय ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर, बीईओ के ऊपर लगे आरोपों की जांच करवाने की बात कही है. उन्होंने बताया की कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. अब देखना है विभाग इस मामले की निष्पक्ष तरीके से कब तक जांच पूरी करता है.