उन्नाव: कोतवाली बांगरमऊ के हरदोई-उन्नाव रोड स्थित टोल प्लाजा के सामने तेज रफ्तार ट्रक और विपरीत दिशा से आ रही वैन में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे के बाद वैन में आग लगी गई और वैन में सवार 7 लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.
फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने वैन से 5 लोगों के अवशेष निकाले हैं. वहीं दो लोगों के अवशेष अभी भी वैन से निकाले जाने हैं.