उन्नाव: ट्रक-डीसीएम की जोरदार टक्कर, एक छात्र की मौत, दो घायल - उन्नाव में जोरदार सड़क हादसा
यूपी के उन्नाव में ट्रक और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक अन्य छात्र और ट्रक चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
![उन्नाव: ट्रक-डीसीएम की जोरदार टक्कर, एक छात्र की मौत, दो घायल etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5289586-thumbnail-3x2-im---copy.jpg?imwidth=3840)
ट्रक और डीसीएम की टक्कर में एक की मौत.
उन्नाव: जिले के आसीवन थाना क्षेत्र संडिला चकलवंशी मार्ग पर ट्रक और डीसीएम में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में साइकिल सवार एक छात्र की मौत हो गई. वहीं, एक अन्य छात्र और ट्रक चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ट्रक और डीसीएम की टक्कर में एक की मौत.
कोचिंग जा रहे थे छात्र
- घटना आसीवन थाना क्षेत्र संडिला चकलवंशी मार्ग की है, 2 छात्र कोचिंग जा रहे थे.
- मियागंज से उन्नाव की तरफ जा रहे ट्रक और चकलवंशी की ओर से आ रही डीएसएम की टक्कर हो गई.
- इस टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई और एक छात्र घायल हो गया.
- साथ ही ट्रक चालक को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: बस्ती: असलहे के बल पर रिश्तेदार करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
मृतक छात्र के परिजनों को आश्वासन दिया गया है, जो भी सरकार की तरफ से मदद होगी, हम दिलवाएंगे.
प्रदीप वर्मा, एसडीएम
Intro:उन्नाव:-- आसीवन थाना क्षेत्र के संडिला चकलवंशी मार्ग पर बनौनी मोड़ पर हुआ ट्रक और डीसीएम में हुई आमने सामने जोर दार टक्कर टक्कर लगने से साईकिल सवार एक छात्र की मौके दर्दनाक मौत होगी
दूसरे छात्र की हालत गंभीर
ट्रक चालक की हालत गंभीर से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है
Body:मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंच नामा के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
2 छात्र हैदराबाद कोचिंग जा रहे थे तभी मियागंज से उन्नाव की तरफ जा रहा था ट्रक और चकलवनशी की ओर से आ रही थी डीएसएम और ट्रक की अमने सामने जोर दार टक्कर हो गई
जिसमे एक छात्र कि मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी चालक की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया हैConclusion:उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने मृतक छात्र के परिजनों से बात चीत करते हुवे उनको आश्वासन दिया
बताया कि जो भी सरकार की तरफ से मदद होगी हम सब दिलवाएंगे लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तयार नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विधायक जी नहीं आयेंगे हम कोई भी समझौता नहीं मानेंगे
बाइट एसडीएम प्रदीप वर्मा
उन्नाव
अंकित दीक्षित
9169728040
दूसरे छात्र की हालत गंभीर
ट्रक चालक की हालत गंभीर से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया है
Body:मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंच नामा के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
2 छात्र हैदराबाद कोचिंग जा रहे थे तभी मियागंज से उन्नाव की तरफ जा रहा था ट्रक और चकलवनशी की ओर से आ रही थी डीएसएम और ट्रक की अमने सामने जोर दार टक्कर हो गई
जिसमे एक छात्र कि मौके पर ही मौत हो गई और गाड़ी चालक की हालत गम्भीर होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया हैConclusion:उपजिलाधिकारी प्रदीप वर्मा ने मृतक छात्र के परिजनों से बात चीत करते हुवे उनको आश्वासन दिया
बताया कि जो भी सरकार की तरफ से मदद होगी हम सब दिलवाएंगे लेकिन ग्रामीण मानने के लिए तयार नहीं
ग्रामीणों का कहना है कि जब तक विधायक जी नहीं आयेंगे हम कोई भी समझौता नहीं मानेंगे
बाइट एसडीएम प्रदीप वर्मा
उन्नाव
अंकित दीक्षित
9169728040