उन्नाव: जिले के सीएमओ डॉ. आशुतोष के रसोइया को सर्दी के साथ तेज बुखार आने पर उन्नाव स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप मच गया. साथ ही आनन-फानन में रसोइया को तुरंत जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां से रसोइया को कोविड -19 की जांच हेतु सैम्पल लेकर लखनऊ भेज दिया गया है. वहीं सीएमओ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं उन्नाव में अभी तक केवल एक मरीज ही कोरोना पॉजिटिव मिला है
.
रसोइया को किया गया आइसोलेट
बता दें उन्नाव के प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य महकमे में उस समय हड़कम्प मच गया, जब उन्नाव सीएमओ डॉ. आशुतोष के रसोइया को तेज बुखार आ आ गया. वहीं बुखार की शिकायत पर रसोइया को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में बने आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट किया गया. वहीं सावधानी बरतते हुए सीएमओ को भी होम क्वांटाइन कर घर से ही काम करने को कहा गया है.
इसे भी पढ़ें: यूपी के 57 जिलों में फैला कोरोना, 1664 संक्रमित, 25 की मौत
CMO को किया होम क्वारंंटाइन
वहीं मीडिया से बात करते हुए कोविड-19 के उन्नाव से नोडल अधिकारी आरएस मिश्रा ने बताया कि सीएमओ के रसोइया को तेज बुखार आने के बाद उसको ट्रॉमा सेंटर में बने आइशोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां से जांच के लिये सैम्पल लेकर लखनऊ भेज दिया गया है. साथ ही रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ तय होगा. वहीं जांच रिपोर्ट आने तक सीएमओ को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.