उन्नाव : चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में लोगों के हक को छीना गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को उनका हक दिलाया है.
उन्होंने जनता से सवाल पूछते हुए कहा कि अब बिजली आती है कि नहीं, जनता का जवाब सुनकर उन्होंने कहा कि पहले बिजली इसलिए नहीं आती थी कि यदि वह बिजली दे देते तो सरकारी मिशनरी में चोरी कैसे करते. उन्होंने जनता से कहा कि बीजेपी का कोई आप लोगों के ऊपर एहसान नहीं है यह आपका हक था, जो अब बिजली मिल रही है प्रधानमंत्री ने आपको आपका हक दिलाया है.
बसपा और सपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो जिन आतंकियों ने अयोध्या और रामपुर में हमला किया था उनके ऊपर से मुकदमे वापस लेने का काम समाजवादी पार्टी करने जा रही थी. वहीं जब कोर्ट ने दखल दिया तो उसके बाद सपा बैकफुट पर आ गई. उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट ने दखल न दिया होता तो आज जगह-जगह आतंकी हमले हो रहे होते.