उन्नावः जनपद में विधासभा के उपचुनाव होने हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव का दौरा किया. बताते चलें कि उन्नाव के बांगरमऊ विधानसभा का उपचुनाव भाजपा के लिए काफी अहम है. बांगरमऊ की सीट पर कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में भाजपा से विधायक चुने गए थे. कुलदीप सिंह सेंगर को सजा होने के बाद 2019 में यह सीट खाली हो गई थी.
सीएम ने सोमवार को उन्नाव जनपद को कई सौगातें दी हैं. सीएम योगी ने उन्नाव जनपद के बांगरमऊ संडीला मार्ग का महराजा सातन पासी के नाम पर नामकरण करने की घोषणा की. इसके अलावा सीएम ने पं.विशंभर दयालु त्रिपाठी के नाम पर राजकीय महाविद्यालय रसूलपुर का नामकरण किया. साथ ही अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी की विशाल प्रतिमा लगाने की भी घोषणा की है.
इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि खाली दिमाग शैतान का घर है, विपक्ष के पास कोई काम नहीं है. संबोधन के दौरान सीएम ने राफेल फाइटर जेट की तारीफ की. उन्होंने कहा कि राफेल के आने से आज चीन कांप रहा है. उन्होंने आगे कहा कि जो विपक्ष के लोग किसानों की समस्याओं को गिना रहे हैं उन्होंने ही सबसे ज्यादा किसानों का शोषण किया है.
इसे पढ़ें- उन्नाव: सीएम योगी ने किया 190 परियोजनाओं का शिलान्यास