ETV Bharat / state

नाजिया के परिजनों को सीएम योगी ने पांच लाख रुपये की दी सहायता राशि - District Magistrate Ravindra Kumar

उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में नर्स की मौते के मामले में दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की है.

ETV BHARAT
पांच लाख की सहायता राशि
author img

By

Published : May 2, 2022, 6:19 PM IST

उन्नाव: बीते दिनों उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक नर्स का लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं, इस मामले में सोमवार को दुख व्यक्त करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करवाई है.

दरअसल, जिले में शनिवार को न्यू जीवन हॉस्पिटल में नाजिया नामक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल के पीछे दीवार पर लगी सरिया के सहारे फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था. घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इतना ही नहीं परिजनों द्वारा उसकी हत्या सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मृतका के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि मौत का कारण हैंगिंग आया है.

वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दुख व्यक्त करते हुए सहायता राशि के रूप में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी. इसी के चलते सोमवार को जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने ₹500000 का चेक मृतका की मां को दिया. इसके अलावा प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी, जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- न्याय की आस लेकर थाने पहुंचा रिक्शेवाले को मिलीं गालियां

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतक नाजिया की संदिग्ध मौत पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मुख्यमंत्री द्वारा पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: बीते दिनों उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक निजी नर्सिंग होम में एक नर्स का लटका हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया था. वहीं, इस मामले में सोमवार को दुख व्यक्त करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करवाई है.

दरअसल, जिले में शनिवार को न्यू जीवन हॉस्पिटल में नाजिया नामक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल के पीछे दीवार पर लगी सरिया के सहारे फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था. घटना की सूचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इतना ही नहीं परिजनों द्वारा उसकी हत्या सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था. रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया मृतका के साथ रेप की पुष्टि नहीं हुई है. जबकि मौत का कारण हैंगिंग आया है.

वहीं, इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दुख व्यक्त करते हुए सहायता राशि के रूप में पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई थी. इसी के चलते सोमवार को जिला अधिकारी रविंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने ₹500000 का चेक मृतका की मां को दिया. इसके अलावा प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होगी, जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- न्याय की आस लेकर थाने पहुंचा रिक्शेवाले को मिलीं गालियां

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मृतक नाजिया की संदिग्ध मौत पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण मुख्यमंत्री द्वारा पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.