ETV Bharat / state

उन्नाव में खेल रहे बच्चे पर चढ़ा ट्रैक्टर, मौत - उन्नाव की न्यूज हिंदी में

उन्नाव में खेल रहे बच्चे पर ट्रैक्टर चढ़ गया. इससे बच्चे की मौत हो गई.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Jun 9, 2023, 7:34 PM IST

उन्नावः माखी थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में शुक्रवार को 7 साल का एक मासूम बच्चा ट्रैक्टर के पास खेल रहा था, तभी चालक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर चलने की कोशिश की. जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा बच्चा उसके पहियों के नीचे आ गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में स्थित मेथीटीकुर गांव के रहने वाले राजेश का 7 साल का बेटा अर्पित गांव में ही खड़े ट्रैक्टर के पास खेल रहा था. तभी चालक बच्चे को ट्रैक्टर के पास खेलते हुए नहीं देख सका और वह अचानक ट्रैक्टर लेकर चल पड़ा.

जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा तो बच्चा पहिए की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर के नीचे आने से बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. गांव वालों की भीड़ जुट गई. मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

वहीं, सीओ सफीपुर शशिकांत ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन कभी नहीं बनाएंगे संबंध, लड़की के पिता ने विदाई के समय रखी शर्त

उन्नावः माखी थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में शुक्रवार को 7 साल का एक मासूम बच्चा ट्रैक्टर के पास खेल रहा था, तभी चालक ने ट्रैक्टर स्टार्ट कर चलने की कोशिश की. जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा बच्चा उसके पहियों के नीचे आ गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.


बता दें कि उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र में स्थित मेथीटीकुर गांव के रहने वाले राजेश का 7 साल का बेटा अर्पित गांव में ही खड़े ट्रैक्टर के पास खेल रहा था. तभी चालक बच्चे को ट्रैक्टर के पास खेलते हुए नहीं देख सका और वह अचानक ट्रैक्टर लेकर चल पड़ा.

जैसे ही ट्रैक्टर आगे बढ़ा तो बच्चा पहिए की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर के नीचे आने से बच्चे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया. गांव वालों की भीड़ जुट गई. मौके पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

वहीं, सीओ सफीपुर शशिकांत ने बताया कि बच्चे के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है. बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः दूल्हा-दुल्हन कभी नहीं बनाएंगे संबंध, लड़की के पिता ने विदाई के समय रखी शर्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.