उन्नाव: एआरटीओ आफिस में सीडीओ के अचानक निरीक्षण के लिए पहुंचने पर हड़कंप मच गया. एडीएम, एसडीएम और सीओ सिटी के साथ सीडीओ ने छापेमारी की. बिना दलालों के कोई काम न होने की शिकायत पर यह छापेमारी की गयी. एआरटीओ आफिस के अंदर से तीन लोग पकड़े गए. कहा जा रहा है कि एआरटीओ आफिस में सिंडिकेट चलाने वाले सभी बिचौलिये भागने में सफल रहे. छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद किया गया.
अधिकारी अकाउंट आफिस में कैश का मिलान करवा रहे हैं. सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने एआरटीओ से भी पूछताछ की. मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने बताया कि एआरटीओ प्रशासन तहरीर दे रहे हैं. गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा. शिकायत मिली थी कि यहां बिना दलालों के कोई काम नहीं होता है. यहां से तीन लोग पकड़े गये.
सीडीओ ने कहा कि दो लोग सर्वर रूम से पकड़े गए. सर्वर रूम में लोगों का मिलना गंभीर और गैरकानूनी है. एआरटीओ प्रशासन को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि ऐसे लोग जो दबंगई दिखा रहे है, उनके खिलाफ तहरीर देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए. कैश काउंटर पर कैश का मिलान किया जा रहा है. दो दिन पूर्व का कोई विवरण निकल के सामने आ नहीं आ रहा है और अगर ये विवरण नहीं दे पाते हैं, तो एआरटीओ प्रशासन पर भी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप