ETV Bharat / state

उन्नाव: भूख से दम तोड़ रहे गोवंश, प्रशासन नहीं ले रहा सुध

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अस्थाई गोशाला में भूख, प्यास और देख-रेख के अभाव में गोवंशों की मौत हो रही है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का अरोप लगाया है. मामले की जानकारी पर पहुंचे एसडीएम ने जांच की और मृत गोवंश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

author img

By

Published : Jan 17, 2020, 10:39 AM IST

etv bharat
भूख-प्यास से हो रही गोवंशों की मौत.

उन्नाव: जिले के हसनगंज तहसील के संदाना गांव में बनी अस्थाई गोशाला में भूख, प्यास और देख-रेख के अभाव में गोवंशों की मौत हो रही है. गोशाला में मृत गोवंश मिलने से प्रशासन की पोल खुलकर सामने आई है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लाखों के घोटाले तक की बात कह जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

भूख-प्यास से हो रही गोवंशों की मौत.

ये हाल कई गोशालाओं का है, लेकिन प्रशासन हर कदम की नाकामी छिपाकर सब बेहतर होने की रिपोर्ट शासन को भेजकर खुद की पीठ थपथपा रहा है. हालांकि एसडीएम हसनगंज ने मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही जांच की बात कही है.

गोशाला में भूख-प्यास से हो रही गोवंशों की मौत

  • उन्नाव की हसनगंज तहसील के संदाना गांव में मिनी स्टेडियम में एक अस्थाई गोशाला बनाई गई है.
  • इस गोशाला पर 100 से अधिक गोवंश रखे गए हैं.
  • गोवंश के लिए न तो चारे का इंतजाम किया गया है और न ही पानी का.
  • साथ ही छांव की भी व्यवस्था न होने से ठिठुरन भरी सर्दी में कैद गोवंशों का बुरा हाल हो रहा है.
  • प्रशासन की लापरवाही से अब तक कई गोवंशों की मौत हो चुकी है.
  • बुधवार की शाम ग्रामीणों ने गोशाला में कई गोवंश को मरणासन्न अवस्था में देखा.
  • लोग हैरान तो तब रह गए, जब वहां गोवंश के कंकाल दिख गए.
  • मामले की सूचना पर एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की.
  • गोशाला में तीन गोवंश मृत पाए गए, जिनका तत्काल पोस्टमार्टम कराने का निर्देश पशु चिकित्सक को दिया गया.
  • खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल चारा, पानी और छांव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया.

मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट होगा. चारा, पानी के साथ ही अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
-प्रदीप कुमार, एसडीएम

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: एक महीने बाद छात्रों से मिलने पहुंचे एएमयू के कुलपति

उन्नाव: जिले के हसनगंज तहसील के संदाना गांव में बनी अस्थाई गोशाला में भूख, प्यास और देख-रेख के अभाव में गोवंशों की मौत हो रही है. गोशाला में मृत गोवंश मिलने से प्रशासन की पोल खुलकर सामने आई है. ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लाखों के घोटाले तक की बात कह जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा कर दिया है.

भूख-प्यास से हो रही गोवंशों की मौत.

ये हाल कई गोशालाओं का है, लेकिन प्रशासन हर कदम की नाकामी छिपाकर सब बेहतर होने की रिपोर्ट शासन को भेजकर खुद की पीठ थपथपा रहा है. हालांकि एसडीएम हसनगंज ने मृत गोवंशों का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही जांच की बात कही है.

गोशाला में भूख-प्यास से हो रही गोवंशों की मौत

  • उन्नाव की हसनगंज तहसील के संदाना गांव में मिनी स्टेडियम में एक अस्थाई गोशाला बनाई गई है.
  • इस गोशाला पर 100 से अधिक गोवंश रखे गए हैं.
  • गोवंश के लिए न तो चारे का इंतजाम किया गया है और न ही पानी का.
  • साथ ही छांव की भी व्यवस्था न होने से ठिठुरन भरी सर्दी में कैद गोवंशों का बुरा हाल हो रहा है.
  • प्रशासन की लापरवाही से अब तक कई गोवंशों की मौत हो चुकी है.
  • बुधवार की शाम ग्रामीणों ने गोशाला में कई गोवंश को मरणासन्न अवस्था में देखा.
  • लोग हैरान तो तब रह गए, जब वहां गोवंश के कंकाल दिख गए.
  • मामले की सूचना पर एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की.
  • गोशाला में तीन गोवंश मृत पाए गए, जिनका तत्काल पोस्टमार्टम कराने का निर्देश पशु चिकित्सक को दिया गया.
  • खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल चारा, पानी और छांव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया.

मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट होगा. चारा, पानी के साथ ही अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
-प्रदीप कुमार, एसडीएम

इसे भी पढ़ें- अलीगढ़: एक महीने बाद छात्रों से मिलने पहुंचे एएमयू के कुलपति

Intro: खबर, उन्नाव से है जहां, हसनगंज तहसील के संदाना गांव में बनी आस्थाई गौशाला में भूख, प्यास व देखरेख के अभाव में गौवंश की मौत हो रही है । गौशाला में मृत गौवंश मिलने से प्रशासन की पोल खुलकर सामने आई है । वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लाखों के घोटाला तक की बात कह जिम्मेदारों को कठघरे में खड़ा कर दिया है । ये हाल कई गौशाला का है लेकिन प्रशासन हर कदम की नाकामी छिपा सब बेहतर होने की रिपोर्ट शासन को भेजकर खुद की पीठ थपथपा रहा है। हालांकि एसडीएम हसनगंज ने मृत गौवंशों का पीएम कराने के साथ ही जांच की बात कही है ।

Body:बता दें कि उन्नाव की हसनगंज तहसील के संदाना गांव में मिनी स्टेडियम में एक अस्थाई गौशाला बनाई गई है । जहां पर एक सैकड़ा से अधिक गोवंश रखे गए हैं । गौवंश के लिये न तो चारे का इंतजाम किया गया है, न ही पानी का । छावं की भी व्यवस्था न होने से ठिठुरन भरी सर्दी में कैद गौवंशों का बुरा हाल हो रहा है । प्रशासन की लापरवाही से अब तक कई गौवंशों की मौत हो चुकी है । बुधवार की शाम ग्रामीणों ने गौशाला में कई गौवंश मरणासन्न अवस्था मे देखा तो होश उड़ गए । लोग हैरान तो तब रह गए, जब वहां गौवंश के कंकाल दिख गए।मामले की सूचना पर एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे और जांच की । यहां तीन गौवंश म्रत पाए गए । जिनका तत्काल पोस्टमार्टम कराने के निर्देश पशु चिकित्सक को दिए । वही खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल चारा, पानी व छावं की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया । वहीं अधिकारी को ग्रामीणों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा । ग्रामीणों ने साफ तौर पर अधिकारियों पर गौशाला रखरखाव में घालमेल का आरोप लगाया है ।


बाईट- ग्रामीण ।

बाईट- ग्रामीण ।


Conclusion:एसडीएम ने कहा कि मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कराया गया है । रिपोर्ट के आधार पर मौत का कारण स्पष्ट होगा । चारा, पानी के साथ ही अन्य सुविधाएं व्यवस्था की जा रही है । लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी ।

बाईट- प्रदीप कुमार, एसडीएम, हसनगंज ।

पंकज कुमार उन्नाव
8052102290
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.