उन्नाव : जनपद के बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम ताजकपुर में बुधवार को मिले युवती के शव का गुरुवार को अंतिम संस्कार नहीं हो पाया. ताजकपुर गांव से चार दिन पूर्व गायब युवती का शव बुधवार को लोन नदी में मिला था. परिजनों ने मामले में गांव के ही दो लोगों पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
मामले हो रही राजनीति
दूसरी तरफ इस पूरे मामले को राजनैतिक रंग भी दिया जाने लगा है. समाजवादी पार्टी के क्षेत्रीय नेताओं के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के नेता भी रोटियां सेकने से बाज नहीं आए. पूरे मामले को राजनैतिक रंग देने की पूरी कोशिश हो रही है. हालांकि पुलिस ने परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया. वहीं परिजन शुक्रवार सुबह अन्तिम संस्कार करने की बात पर सहमत हो गए हैं.
ये था पूरा मामला-
बिहार थाना क्षेत्र के ताजकपुर गांव के रामनंदन ने 13 फरवरी को अपनी 20 वर्षीय बेटी अंजू उर्फ गोलाना के गायब होने की सूचना बिहार थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थी. बुधवार शाम को गांव के किनारे लोन नदी में युवती का शव मिला था. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की मृत्यु का कारण पानी में डूबने से आया है. मृतका के शरीर पर अन्य किसी प्रकार की चोट आदि का निशान नहीं पाया गया है.