उन्नाव: जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सुरजापुर गांव के पास बेशकीमती ग्राम समाज की भूमि पर पूर्व प्रधान पुनीत शुक्ला और वर्तमान प्रधान गुलाबा देवी का अवैध कब्जा होने की शिकायत तहसीलदार से की गई थी. ग्राम प्रधान की दबंगई के आगे तहसील प्रसासन की एक नहीं चल रही थी. इसपर एसडीएम राजेश चौरसिया तहसील अधिकारियों के अलावा सीओ एमपी शर्मा और पीएसी के साथ अवैध जमीन कब्जे को मुक्त कराने पहुंचे.
क्या है पूरा मामला
- मामला जिले के पुरवा कोतवाली क्षेत्र के सुरजापुर गांव का है.
- यहां ग्राम समाज की जमीन को तहसील प्रशासन ने पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान के कब्जे से मुक्त कराई है.
- एसडीए ने ग्राम समाज से स्थायी कब्जा हटवाने और अवैध बने मकान मालिकों को नोटिस जारी किए थे.
- इस दौरान भीड़ और पुलिस बल के बीच तीखीं झड़पें भी हुईं.
- एसडीएम ने पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाकर धरासाई करा दिया.
- हंगामा कर रहे लोगों को पीएससी बल द्वारा लाठी पटक कर तितर बितर कर दिया गया.
- एसडीएम पहले ही ग्राम समाज से स्थायी कब्जा हटवाने और अवैध बने मकान मालिकों को नोटिस जारी किए थे.
- एक-एक कर 7 पक्की दुकानों व एक मकान को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया.
अवैध निर्माण को चिन्हित करके गिराया जा रहा है. इसके अलावा जिन लोगों ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है, उन्हें नोटिस देकर कब्जा हटाने के निर्देश दिए गए है. इसके बाद भी कब्जा न हटाने पर एफआईआर दर्ज कराकर, विधिक कार्रवाई की जाएगी.
-राजेश चौरसिया, एसडीएम