उन्नाव : उन्नाव में आज बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे. देर शाम करीब 4:30 बजे उन्नाव पहुंचे सतीश चंद्र मिश्रा ने उन्नाव के निराला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम को संबोधित किया. सतीश चंद्र मिश्र के साथ बसपा के दूसरे बड़े ब्राह्मण चेहरे और पूर्व मंत्री नकुल दुबे भी मौजूद रहे. ब्राह्मण समाज को बसपा से जोड़ने के लिए आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बसपा में ही ब्राह्मणों का सबसे ज्यादा सम्मान है. आज यूपी की वर्तमान सरकार चुन चुनकर ब्राह्मणों से बदला ले रही है और उनका एनकाउंटर करवा रही है.
प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए सतीश चंद्र मिश्रा
कार्यक्रम में बसपाइयों ने सतीश चंद्र मिश्र और नकुल दुबे को माला पहनाकर स्वागत किया. यही नहीं प्रतीक चिन्ह के रूप में गदा देकर जीत का रास्ता प्रशस्त करने को कहा. मंच से बोलते हुए सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि यह सरकार सरकारी संपत्तियों को बेंच रही है. हम लोगों के टैक्स देने के बाद ही ये सभी कंपनियां बनी थी. सब बेंच दे रही यह सरकार.
इसे भी पढे़ं- पिता के आगे झुका प्रशासन, 23 दिन बाद खुला डीप फ्रीजर, दोबाार होगा शव का पोस्टमार्टम
जाति जनगणना के सवाल पर नहीं बोले सतीश चंद्र मिश्रा
पत्रकारों से बात करते हुए सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा ब्राह्मणों के साथ आने के सवाल पर कहा कि हम नहीं कह रहे हैं आप खुद देखिए. ब्राह्मण समाज हमारे साथ खड़ा है. पूरे प्रदेश में ब्राह्मण इतना दुखी है कि उसने मन बना लिया है कि इस सरकार को उखाड़ के फेंकेगे. ब्राह्मण समाज समझदार है, उसे पता है कौन दिखावे का काम कर रहा है और क्या कर रहा है. वहीं पत्रकारों द्वारा जातिगत जनगणना के सवाल पूछने पर सतीश चंद्र मिश्रा बिना जवाब दिए उठकर चले गए.