उन्नाव: जिले में शुक्रवार से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने उन्नाव पहुंचे कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस पार्टी और अन्य पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को सनातन धर्म की विरोधी पार्टी करार देते हुए कई गंभीर आरोप लगाए.
उन्नाव के एक निजी गेस्ट हाउस में आज बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के जन्मदिन को मनाने के लिए एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कई नेता संसद को बधाई देने के लिए पहुंचे. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी से कद्दावर नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी सांसद साक्षी महाराज को बधाई देने आए थे. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर की लड़ाई से लेकर राजनीतिक जीवन तक साथ रहने वाले, साथ खाने वाले सांसद साक्षी महाराज का आज जन्मदिन है. उन्हें बधाई देने के लिए वह आए हुए थे.
इसे भी पढ़े-बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह बोले- केजरीवाल सबसे बड़ा धूर्त, जनता की आंख में मिर्च डाला है
वहीं, जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस पार्टी के कई नेता राम मंदिर के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहे हैं. तो उन्होंने रामायण की चौपाई कहते हुए कहा कि जाको प्रभु दरूण दुख दीन्हा, ताको मत पहले हरि लीन्हा. कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है, जो सनातन का विरोध करती है. कांग्रेस राम मंदिर का विरोध करती है, धारा 370 का समर्थन करती है, एयर स्ट्राइक का या सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध करती है. जब-जब कोई अच्छा काम होता है, तब कांग्रेस पार्टी उसका विरोध करती हैं. एक बार इस सोच से उन्होंने फिर साबित कर दिया, कि वह सनातन की विरोधी पार्टी है.
यह भी पढ़े-भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कसा स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज, कहा- पांच राज्यों में हम ही जीतेंगे