उन्नावः बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में शनिवार को मांगलिक कार्यक्रम में डीजे बजाने को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पड़ोसियों ने पीड़ित के घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. रविवार सुबह दोबारा पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पति पत्नी सहित कई परिजनों की पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बांगरमऊ के अस्पताल में भर्ती कराया है.
क्या है पूरा मामला?
बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के तकिया निगोही गांव निवासी राजू पुत्र माधव के अनुसार शनिवार शाम अपने घर पर 4 वर्षीय पुत्री नेहा का जन्मदिन मना रहा था. कार्यक्रम में काफी रिश्तेदार भी शामिल थे. शनिवार की देर शाम घर की महिलाएं डीजे पर डांस कर रही थी, तभी पड़ोसियों ने तेज डीजे बजाने का विरोध करते हुए उसके घर पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. हमले से कई सदस्य चोटिल हो गए.
जांच के बाद हमलावरों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
आरोप है कि रविवार को पड़ोसियों ने दोबारा लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला बोल दिया. हमले में राजू तथा पत्नी ममता व सफीपुर निवासी उसकी साली सरला घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो घायलों को बांगरमऊ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने राजू तथा उसकी पत्नी ममता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद साहनी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है. जांच बाद हमलावरों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
पढ़ेंः कांच फैक्ट्री का माल चोरी कर बेचने वाले 4 शातिरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार