उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने लाउडस्पीकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान होने से ध्वनि प्रदूषण फैलता है. साक्षी महाराज ने कहा कि हनुमान चालीसा भी लाउडस्पीकर से नहीं होनी चाहिए. सभी को राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए.
सांसद साक्षी महाराज एक बार फिर से अपने बयान की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं. यूपी में एमएलसी चुनाव (UP MLC Election 2022) में मतदान करने पहुंचे साक्षी महाराज ने पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने लाउडस्पीकर पर अजान होने को लेकर बयान देते हुए कहा कि इससे ध्वनि प्रदूषण फैलता है.
UP MLC Election 2022: CM योगी ने कहा- 40 साल बाद विधान परिषद में बहुमत हासिल करने जा रही भाजपा
उन्नाव नगर पालिका में साक्षी महाराज ने मतदान किया. उन्होंने कहा कि अपवाद को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत होगी. वहीं, शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में आने के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि यह तो पार्टी के पदाधिकारी जानें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप