उन्नाव: बीजेपी सांसद साक्षी महराज (BJP MP Sakshi Maharaj) ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र उन्नाव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (India Jodo Yatra of Congress) को लेकर कहा कि उन लोगो को चुल्लू भर पानी मे डूब कर मर जाना चाहिए, जिनके बाप-दादाओं ने भारत को तोड़ा था. इसके तीन तीन टुकड़े करा दिए और आज वह भरता जोड़ने की बात किस मुँह से कर रहे है. उन्होंने कहा कि भारत में जोड़ने का काम पीएम नरेंद्र मोदी कर रहे है.
बीजेपी सांसद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अस्सी में से अस्सी सीट भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) जीतेगी. वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे और सीएम और पूर्व सीएम की मुलाकात पर साक्षी महाराज ने कहा की जब बरसात होती है कुछ बरसाती मेंढक टर्र टर्र लगाने लगते हैं. 2024 आ रहा है तो बरसाती मेंढको को टर्र टर्र कर लेने दीजिए. मदरसों की जांच कराए जाने को लेकर साक्षी महाराज ने कहा यूपी के मुख्यमंत्री का ये निर्णय सही है. उनका धन्यवाद करुंगा, मैं पहले भी कहता आ रहा हूं मदरसे आतंकियों के अड्डे है लेकिन मेरे बयान को विवादित कहा गया था. उसकी जांच सही तरीके से होना चाहिए.
यह भी पढ़ें- उन्नाव में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 27 ट्रक किए सीज
वहीं, साक्षी महराज ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद चुनाव में सांसदों की वोटर लिस्ट की मांग पर कहा कि बड़े-बड़े कांग्रेस के नेताओं ने कह दिया कांग्रेस में कोई लोकतंत्र नहीं है. जनसंख्या कानून को जल्द बनाने जाने को लेकर साक्षी ने कहा राष्ट्र की बड़ी आवश्यकता है. हम दो हमारे दो और सबके दो, और समान नागरिक सहिता की आवश्यकता है. लगता है ये कानून जल्दी बनाने चाहिए.