उन्नाव: जिले में पुलिस के खिलाफ भाजपा सदर विधायक पंकज गुप्ता सदर कोतवाली में रात करीब दो बजे धरने पर बैठ गए. विधायक का आरोप है कि पुलिस सपा मानसिकता से काम कर रही है. वहीं संभ्रात नागरिक व भाजपा कार्यकर्ता के साथ पुलिस लगातार अभद्र व्यवहार कर रही है. पुलिस से बात करने के बाद भी बुजुर्गों को कोतवाली लाकर अभद्र व्यवहार किया गया, जो गलत है. वहीं इस मामले में जिलाधिकारी विरेद्र कुमार ने विधायक को जांच के बाद उचित कार्रवाई करने को कहा.
सदर कोतवाली के मोहल्ला हिरन नगर में एक मंदिर निर्माण को अवैध बताकर पुलिस आठ से अधिक बुजुर्गों को कोतवाली ले आई. भाजपा सदर विधायक पंकज गुप्ता ने पुलिस से फोन पर बात कर बुजुर्गों के खिलाफ कारवाई न कर मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की बात कही, मगर पुलिस ने कोतवाली में बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार किया. जिसकी जानकारी सदर विधायक को दी गई.
सदर विधायक पंकज गुप्ता देर रात करीब 1:00 बजे उन्नाव सदर कोतवाली पहुंच गए. उन्नाव पुलिस का सदर विधायक के साथ पर व्यवहार बेहतर नहीं रहा, जिसके बाद सदर विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ सदर कोतवाली गेट के सामने धरने पर बैठ गए और उन्नाव पुलिस के खिलाफ संभ्रात नागरिकों को साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लगातार गलत व्यवहार के गंभीर आरोप लगाएं. वहीं सुबह के पांच बजे तक सदर कोतवाली में भाजपा विधायक धरने पर बैठे रहे, मगर उन्नाव एसपी रोहन पी कनय मौके पर नहीं पहुंचे.
सीओ सिटी व एएसपी नॉर्थ वीके पांडेय मौके पर पहुंचे, लेकिन विधायक से बात नहीं बनी. विधायक समर्थकों ने उन्नाव पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं कोतवाली परिसर में कई थानों की फोर्स के साथ ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया. वहीं विधायक दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आने हुए हैं. विधायक का आरोप है कि पुलिस के अधिकारी सपा मानसिकता के साथ काम कर रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथी सामान्य नागरिकों के साथ भी पुलिस का व्यवहार गलत है, जिसकी लगातार शिकायतें मिल रही हैं.