उन्नाव: जिले में भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर लोगों के बीच पहुंचे और CAA के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं के माध्यम से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में जिले में बूथ स्तर पर जाकर घर-घर हस्ताक्षर अभियान, पफंलेट वितरण, गोष्ठियां, जन जागरण रैलियों द्वारा जनता को जागरूक किया. प्रदेश महामंत्री ने साफ कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं होगा न ही कोई मुसलमान इससे प्रभावित होगा.
प्रदेश महामंत्री ने लोगों को किया जागरूक
- भाजपा संगठन सीएए और एनआरसी को लेकर प्रदेश में हुए हिंसात्मक प्रदर्शन के बाद पूरी तरह अलर्ट हो गया है.
- सीएए को देशहित में बताकर विपक्ष को घेरने के लिए भाजपा सरकार और संगठन ने जनता के बीच जाने का फैसला लिया है.
- भाजपा प्रदेश महामंत्री और सदस्य विधान परिषद विद्यासागर सोनकर रविवार को उन्नाव पहुंचे और जागरूकता गोष्ठी की.
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर जाकर घर-घर हस्ताक्षर अभियान, गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया.
- प्रदेश महामंत्री ने साफ कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी भारतीय को नुकसान नहीं होगा न ही कोई मुसलमान प्रभावित होगा.
- उन्होंने कहा कि इस कानून से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को फायदा होगा.
- प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने प्रदेश में हुई हिंसा का जिम्मेदार कांग्रेस के अलावा सपा को बताया है.
- उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने सीएए को लेकर समाज में भ्रम पैदा किया, जिससे प्रदेश दंगे की आग में सुलग गया.