ETV Bharat / state

सांसद साक्षी महाराज का भड़काऊ बयान, बोले- हिंदुओं सावधान हो जाओ सुरक्षा के लिए हथियार रखो - उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज

उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कानपुर हिंसा के बाद एक पोस्ट शेयर करते हुए हिंदुओं को वर्ग विशेष से सतर्क और सावधान रहने की बात कही है. यही नहीं उन्होंने घर में तीर कमान, शस्त्र रखने की सलाह दी है.

साक्षी महाराज
साक्षी महाराज
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 10:33 AM IST

उन्नाव: कानपुर में हिंसा की घटना के बाद उन्नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर दी है. इसमें वह हिंदुओं को एक वर्ग विशेष से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए उकसा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हिंदुओं अपनी सुरक्षा के लिए घर में तीर कमान, शस्त्र, कांच की बोतल रखो. उन्होंने कहा कि देश में मोदी, योगी और अमित शाह न होते तो ना जाने देश का क्या हाल होता. बता दें कि बीते महीने साक्षी महाराज ने इसी तरह की पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी.

बीते दिन 3 जून को कानपुर में हुईं हिंसा से महानगर में तनाव बना हुआ है. इस बीच भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर दिया है. इसमें उन्होंने हिंदुओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि देख लिया ना कानपुर में क्या हुआ और कौन लोग हैं जो जुमे की नमाज के बाद पत्थर बरसाना शुरू करने लगे. पुलिस भी अपने आप को उनके पत्थरों से नहीं बचा पाई.

उन्होंने लिखा कि शास्त्र और शस्त्र दोनों का प्रयोग करना सीख लीजिए और अपनी रक्षा के लिए आत्मरक्षा उपयोगी उपकरण जरूर रखिए. सावधान हो जाइए यह व्यक्ति विशेष लोग कभी भी आपको अमन चैन से नहीं बैठने देंगे. चैन से तभी रहने देंगे जब आप ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख जाएंगे.

साक्षी महाराज ने पोस्ट में आगे लिखा कि हिंदुओं अभी भी एक हो जाओ. कोई आपकी लड़ाई लड़ने नहीं आएगा. आपको खुद अपनी रक्षा करनी पड़ेगी. शास्त्र और शस्त्र दोनों का प्रयोग करना सीख लीजिए और अपनी रक्षा के लिए आत्मरक्षा उपयोगी उपकरण जरूर रखिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उन्नाव: कानपुर में हिंसा की घटना के बाद उन्नाव से भाजपा के सांसद साक्षी महाराज ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर दी है. इसमें वह हिंदुओं को एक वर्ग विशेष से सावधान रहने की चेतावनी देते हुए ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए उकसा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि हिंदुओं अपनी सुरक्षा के लिए घर में तीर कमान, शस्त्र, कांच की बोतल रखो. उन्होंने कहा कि देश में मोदी, योगी और अमित शाह न होते तो ना जाने देश का क्या हाल होता. बता दें कि बीते महीने साक्षी महाराज ने इसी तरह की पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई थी.

बीते दिन 3 जून को कानपुर में हुईं हिंसा से महानगर में तनाव बना हुआ है. इस बीच भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर कर दिया है. इसमें उन्होंने हिंदुओं को संबोधित करते हुए लिखा है कि देख लिया ना कानपुर में क्या हुआ और कौन लोग हैं जो जुमे की नमाज के बाद पत्थर बरसाना शुरू करने लगे. पुलिस भी अपने आप को उनके पत्थरों से नहीं बचा पाई.

उन्होंने लिखा कि शास्त्र और शस्त्र दोनों का प्रयोग करना सीख लीजिए और अपनी रक्षा के लिए आत्मरक्षा उपयोगी उपकरण जरूर रखिए. सावधान हो जाइए यह व्यक्ति विशेष लोग कभी भी आपको अमन चैन से नहीं बैठने देंगे. चैन से तभी रहने देंगे जब आप ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख जाएंगे.

साक्षी महाराज ने पोस्ट में आगे लिखा कि हिंदुओं अभी भी एक हो जाओ. कोई आपकी लड़ाई लड़ने नहीं आएगा. आपको खुद अपनी रक्षा करनी पड़ेगी. शास्त्र और शस्त्र दोनों का प्रयोग करना सीख लीजिए और अपनी रक्षा के लिए आत्मरक्षा उपयोगी उपकरण जरूर रखिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 4, 2022, 10:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.