उन्नाव: गंज मुरादाबाद नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाह ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फुरकान अहमद को 146 वोटों से पराजित कर सीट पर कब्जा जमाया है.
- 13 जुलाई को हुए मतदान के बाद सोमवार को बांगरमऊ तहसील प्रांगण में मतगणना संपन्न हो गई.
- भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा ने कुल 1251 मत प्राप्त किए.
- निर्दलीय प्रत्याशी फुरकान अहमद कुल 1104 वोट हासिल कर पाए और उन्हें 146 वोटों के अन्तर से पराजित होना पड़ा.
- इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी सलीम कुरेशी 1090 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे.
- सपा से चुनाव लड़ रहे शहजाद अंसारी मात्र 706 मत ही प्राप्त कर सके.
चुनाव मैदान में गौसिया बेगम को 98, आयशा रहमान को 267, अनवार उर्फ राजू को 401, सर्वेश को 26, आवाज को 14 तथा फरजान को 85 मत प्राप्त हुए. मतगणना समाप्त होने के बाद जीत की खबर सुनते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर जीत की बधाई दी.
गौरतलब है भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा पिछले तीन चुनावों में लगातार अपना भाग्य आजमाते चले आ रहे थे. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही थी. इस बार मतदाताओं ने भाजपा पार्टी की नीतियों-रीतियों को अपनाते हुए उन्हें अपना नया अध्यक्ष चुना है.