उन्नावः उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एकता एवं सद्भावना के प्रतीक सहस्त्र लिंगेश्वर बाबा एवं मोहब्बत शाह के ऐतिहासिक तकिया मेले (पाटन) का शुभारंभ आज दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित एवं जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने मेले का शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने सद्भावना के प्रतीक बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और सहस्त्र लिंगेश्वर भोले बाबा के मंदिर में पूजा की.
यह भी पढ़ें- दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का हुआ उद्घाटन, स्कूलों में कोरोना की फोकस टेस्टिंग
जिलाधिकारी ने कहा कि तकिया मेला का केवल इस जनपद में नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में मान्यता है. मेले में विभिन्न धर्मों का संगम होता है. उन्होंने बताया कि यहां पर एक तरफ हम चादर चढ़ाते हैं वहीं दूसरी तरफ भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना भी करते हैं. यहां पर दोनों ही धर्मों को एक समान देखा जाता है. श्रद्धा पूर्वक मंदिर व मस्जिद दोनों में सर नवाया जाता है. यहां की धरती में ऐसी तहजीब है, मिट्टी में ऐसे संस्कार दिए जाते हैं कि हम सभी एक हैं हम सभी का धर्म बराबर है और हम सभी देश की प्रगति के लिए कार्य करते हैं.
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने आम जनमानस से अपील भी की कि अभी भी कोविड 19 का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. ऐसे में सभी लोग साफ-सफाई का खास ख्याल रखें व सेनीटाइजर का प्रयोग अवश्य करें.
इस अवसर पर अध्यक्ष विधानसभा हृदय नारायण दीक्षित, जिलाधिकारी रवींद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, उप जिलाधिकारी बीघापुर , समस्त संबंधित अधिकारीगण व अधिक संख्या में जनपद वासी आदि उपस्थित रहे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप