उन्नावः जिले के विकासखंड गंज मुरादाबाद के गांव सुल्तानपुर में गोशाला का हाल बदहाल है. गोशाला के अंदर जानवरों की देख-रेख के लिए कोई नहीं है. भूखे के मारे जानवर तड़प रहे हैं. किसी भी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. खुले आसमान के नीचे प्राकृतिक आपदाओं को झेलने के लिए मजबूर हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि यह गोशाला कागज पर गोशाला न होकर गांव की बाजार है, जिसमें लोगों की दुकानें भी उठी हुई हैं. आनन-फानन में इसको गोशाला का रूप दे दिया गया है. जानवर यहां भूखे मर रहे हैं. चारा भी ठीक से उपलब्ध नहीं है. गोशाला के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गई है, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
क्षेत्र के एसडीएम से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. सबकी ड्यूटी निर्धारित की गई है. वो इस मामले को देखेंगे गोशाला में सबकुछ उपलब्ध कराएंगे.