ETV Bharat / state

उन्नाव में परिजनों का आरोप, झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मौत - उन्नाव में बच्चे की मौत

उन्नाव में परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि गलत इलाज के चलते उनके बच्चे (14) की मौत (Child death in Unnao) हो गई.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 6:12 PM IST

उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही (Doctor negligence in Unnao) से एक बच्चे (14) की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर के घर जाकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया. मृतक बच्चे के पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और थाने में उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है.


बिंदा नगर निवासी संदीप कुमार सिंह का बेटा लक्ष्य सिंह (14) गंगा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था. परिजनों ने बताया कि 25 नंबबर को उसे तेज बुखार आया. जिस पर उसे ऋषि नगर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने गलत इलाज (Child dies due to wrong treatment in Unnao) करते हुए बुखार में दो बोतल ग्लूकोज उसे चढ़ा दी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन उसे इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और 28 नंवबर को उसकी बुखार के चलते मौत हो गई. इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

घटना की जानकारी देते मृतक के पिता

पढ़ें- दबंगों ने ट्रैकर से कुचलकर की किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की बहन उन्नति को भी बुखार आने पर उसे कानपुर कल्याणपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है. 29 नंवबर की रात मृतक (Child death due to doctor negligence in Unnao) छात्र के परिजन डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे. लेकिन, वहां डॉक्टर नहीं मिला. जिसके बाद सभी उसके अंबिकापुरम स्थित घर पहुंचे. वहां पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान डॉक्टर से परिजनों ने हाथापाई भी की. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं लोगों को समझाकर शांत कराया. परिजनों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.

गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. सीएमओ से बात कर मामले की जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की होगी. सीएमओ ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि अभी उनको इस मामले की जानकारी नहीं है. जैसे ही मामला संज्ञान में आएगा जांच कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- झांसी में युवती के अधजले शव की शिनाख्त करेंगे 4 सिपाही, हथेली पर बने दिल में लिखा है 'L H'

उन्नाव: गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही (Doctor negligence in Unnao) से एक बच्चे (14) की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने डॉक्टर के घर जाकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची गंगाघाट कोतवाली पुलिस ने मामला शांत कराया. मृतक बच्चे के पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है और थाने में उसके खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है.


बिंदा नगर निवासी संदीप कुमार सिंह का बेटा लक्ष्य सिंह (14) गंगा नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था. परिजनों ने बताया कि 25 नंबबर को उसे तेज बुखार आया. जिस पर उसे ऋषि नगर स्थित एक झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया. डॉक्टर ने गलत इलाज (Child dies due to wrong treatment in Unnao) करते हुए बुखार में दो बोतल ग्लूकोज उसे चढ़ा दी, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन उसे इलाज के लिए कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और 28 नंवबर को उसकी बुखार के चलते मौत हो गई. इकलौते बेटे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.

घटना की जानकारी देते मृतक के पिता

पढ़ें- दबंगों ने ट्रैकर से कुचलकर की किसान की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

मृतक की बहन उन्नति को भी बुखार आने पर उसे कानपुर कल्याणपुर के अस्पताल में भर्ती कराया है. 29 नंवबर की रात मृतक (Child death due to doctor negligence in Unnao) छात्र के परिजन डॉक्टर के क्लीनिक पहुंचे. लेकिन, वहां डॉक्टर नहीं मिला. जिसके बाद सभी उसके अंबिकापुरम स्थित घर पहुंचे. वहां पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान डॉक्टर से परिजनों ने हाथापाई भी की. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गुस्साएं लोगों को समझाकर शांत कराया. परिजनों ने डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दी है.

गंगा घाट कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है. सीएमओ से बात कर मामले की जांच की जाएगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की होगी. सीएमओ ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में बताया कि अभी उनको इस मामले की जानकारी नहीं है. जैसे ही मामला संज्ञान में आएगा जांच कराकर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- झांसी में युवती के अधजले शव की शिनाख्त करेंगे 4 सिपाही, हथेली पर बने दिल में लिखा है 'L H'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.