उन्नावः उन्नाव जिला प्रशासन और योगी सरकार पर आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि ने आरोप लगाये थे. जिसपर जिला प्रशासन ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि 3 तारीख को विधायक का एक लेटर मिला हुआ था. प्रशासन ने उनके लेटर पर फौरन संज्ञान लिया था. उन्हें सोनिक पावर हाउस के गेस्ट हाउस में एक कमरा इलाज के लिए दिया गया था. विधायक के लगाये जा रहे आरोप निराधार हैं.
ये है पूरा मामला
बीते दिन आम आदमी पार्टी के विधायक राजेश ऋषि ने उन्नाव जिला प्रशासन पर आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि उन्नाव जिला प्रशासन ने योगी सरकार के इशारों पर पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस को रात में उनसे खाली करा दिया. जबकि उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर 2 तारीख को ही इसकी अनुमति मांगी थी.
सिटी मजिस्ट्रेट ने रखा पक्ष
विधायक के आरोप का जवाब देते हुए उन्नाव सिटी मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल ने कहा कि 3 तारीख को विधायक का एक लेटर मिला था. जिसमें 3 कमरों की डिमांड की गई थी. लेकिन वीआईपी प्रोटोकॉल को देखते हुए सोनिक पावर हाउस में उन्हें एक कमरा एलॉट कर दिया गया था. उन्नाव के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्हें कोई भी कमरा नहीं दिया गया था. विधायक के आरोप गलत हैं.