उन्नाव: जिले का मंगलवार को एडीजी जोन लखनऊ एसएन साबत ने दौरा किया. पुलिस लाइन में उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ जिले में अपराध व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक भी की. इस दौरान एडीजी ने अपराध पर लगाम लगाने के निर्देश दिए. बैठक में एसपी रोहन पी कनय, एएसपी विनोद कुमार पांडेय, धवल जायसवाल, सभी सीओ और इंस्पेक्टर मौजूद रहे.
उन्होंने लंबित शिकायत पत्रों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए. वहीं बैठक में कहा कि हिस्ट्रीशीटरों की लगातार निगरानी करते हुए उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. मीडिया से बात में एडीजी एसएन साबत ने बताया की उन्नाव में पुलिस अधिकारियों, इंस्पेक्टर और सीओ के साथ समीक्षा बैठक की गई है.
घटनाओं और समस्याओं का समाधान नहीं कर पाने वाले पुलिसकर्मियों को अल्टीमेटम दिया गया. उन्होंने कहा कि निश्चित समय अवधि में मामले का निपटारा करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही काम में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.