उन्नाव: जिला कोर्ट से पुलिस अभिरक्षा में होते हुए दुष्कर्म आरोपी फरार हो गया. आरोपी पर पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज है. आरोपी के फरार होने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कप मची हुई है.
दरअसल उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के एक आरोपी पर पॉस्को के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसको आज उन्नाव न्यायालय में रिमांड पर बांगरमऊ कोतवाली पुलिस लेकर आई थी. वहीं अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
पुलिस अभिरक्षा में फरार अभियुक्त की पकड़ के लिए सभी बस स्टॉप व स्टेशन पर पुलिस छानबीन चल रही है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जिले की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां से आने जाने वाले लोगों को जांच से गुजरना पड़ रहा है.