उन्नाव : जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र से निकले लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 237 पर मथुरा से होली मना कर लौट रहे बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गए. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हाे गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घायल को बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया गया. यहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
बांगरमऊ सीओ पंकज सिंह ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर शनिवार काे तेज रफ्तार बाइक सवार डिवाइडर से टकरा गए. मलिहाबाद से मथुरा होली मनाने गए 2 बाइकों पर सवार 4 लोग वापस अपने घर आ रहे थे. तभी किलोमीटर संख्या 237 पर जिस बाइक पर प्रमोद व कप्तान निवासी मलिहाबाद सवार थे. वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में कप्तान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस की सहायता से बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक कप्तान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बांगरमऊ सीओ ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 237 पर हादसा हुआ. इसमें एक बाइक सवार की जान चली गई. हादसे में घायल दूसरे युवक का इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें : Unnao में रस्सी से बांधकर महिला व उसके प्रेमी की पिटाई, वीडियो वायरल हाेने पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा