ETV Bharat / state

उन्नाव: आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने के लिये बैठक, सभी को दिया गया टारगेट - आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराने का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने को लेकर अधिकारियों के साथ विकास भवन के सभा कक्ष में बैठक की गई. यहां अपर जिलाधिकारी की तरफ से परियोजना निदेशक डूडा को 1 दिन में 2500 व्यक्तियों से ऐप डाउनलोड कराए जाने का लक्ष्य दिया गया.

आरोग्य सेतु ऐप
आरोग्य सेतु ऐप के संबंध में की गई बैठक.
author img

By

Published : May 6, 2020, 5:16 PM IST

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व की तरफ से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. यह बैठक विकास भवन के सभा कक्ष में की गई है.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सूची में 44वां स्थान
विकास भवन के सभा कक्ष में हुई बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जनपद आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने वाले जनपदों की सूची में 44वें स्थान पर है. अपर जिलाधिकारी ने इस पर गहरा रोष व्यक्त किया और सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश दिया गया. निर्देश के मुताबिक अगर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने को लेकर विभागों द्वारा प्रगति नहीं बढ़ाई जाती है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा.

1 दिन में 2500 व्यक्तियों से ऐप डाउनलोड कराने का लक्ष्य
अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की तरफ से परियोजना निदेशक डूडा को 1 दिन में 2500 व्यक्तियों से ऐप डाउनलोड कराए जाने का लक्ष्य दिया गया. इसी प्रकार पंचायती राज विभाग को 10,000, बेसिक शिक्षा विभाग को 5000 और उसी क्रम में अन्य विभागों को भी लक्ष्य प्रदान किए गए हैं. यह निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्रवाई को सभी विभाग व्यक्तिगत प्रयास करके संपन्न कराएं.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील
अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनता से अपील की है कि सभी लोग अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें. यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा. बैठक में आरोग्य सेतु ऐप के नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

उन्नाव: जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व की तरफ से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक हुई. यह बैठक विकास भवन के सभा कक्ष में की गई है.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की सूची में 44वां स्थान
विकास भवन के सभा कक्ष में हुई बैठक में बताया गया कि वर्तमान में जनपद आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने वाले जनपदों की सूची में 44वें स्थान पर है. अपर जिलाधिकारी ने इस पर गहरा रोष व्यक्त किया और सभी अधिकारियों को जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश दिया गया. निर्देश के मुताबिक अगर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड किए जाने को लेकर विभागों द्वारा प्रगति नहीं बढ़ाई जाती है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा.

1 दिन में 2500 व्यक्तियों से ऐप डाउनलोड कराने का लक्ष्य
अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की तरफ से परियोजना निदेशक डूडा को 1 दिन में 2500 व्यक्तियों से ऐप डाउनलोड कराए जाने का लक्ष्य दिया गया. इसी प्रकार पंचायती राज विभाग को 10,000, बेसिक शिक्षा विभाग को 5000 और उसी क्रम में अन्य विभागों को भी लक्ष्य प्रदान किए गए हैं. यह निर्देशित किया गया है कि उक्त कार्रवाई को सभी विभाग व्यक्तिगत प्रयास करके संपन्न कराएं.

आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने की अपील
अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनता से अपील की है कि सभी लोग अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप जरूर डाउनलोड करें. यदि स्थिति में सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा. बैठक में आरोग्य सेतु ऐप के नोडल अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.