उन्नाव: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ईटीवी भारत की खबर का संज्ञान लेते हुए ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्नाव के हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित अजिगांव गांव में सई नदी पर बारिश खत्म होते ही पीपे का पुल बनाया जाएगा. इससे ग्रामीणों को नदी पार कर खेती करने व अन्य कामों के लिए जाने में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
दरअसल, अजिगांव गांव में सई नदी पर बने लकड़ी के पुल पर से ग्रामीण हथेली पर जान रख कर नदी पार करते थे. इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था, जिसके बाद उपमुख्यमंत्री ने इस मामले को संज्ञान में लिया है.
ईटीवी भारत ने 13 अगस्त को अपनी स्पेशल रिपोर्ट में 'उन्नाव: जान हथेली पर रखकर ग्रामीण पार कर रहे लकड़ी का जर्जर पुल' शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की थी. इस खबर में हसनगंज तहसील क्षेत्र में स्थित अजिगांव गांव के ग्रामीणों की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था. यहां ग्रामीण सई नदी पर लकड़ी के जर्जर पुल से गुजर कर दूसरी तरफ जाते थे, जिससे पुल के नीचे गिरने से व लकड़ी टूट जाने से कई लोग चोटिल हो गए थे.
-
जनपद उन्नाव के सई नदी में लकड़ी के सहारे बने पुल से आवागमन की समस्या समाधान हेतु पीपे का पुल बनाने के संबंध में बरसात समाप्त होते ही निर्माण की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश माननीय सांसद सच्चिदानंद साक्षी जी महाराज और विधायक श्री वृजेश रावत जी माँग पर की जा रही है ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">जनपद उन्नाव के सई नदी में लकड़ी के सहारे बने पुल से आवागमन की समस्या समाधान हेतु पीपे का पुल बनाने के संबंध में बरसात समाप्त होते ही निर्माण की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश माननीय सांसद सच्चिदानंद साक्षी जी महाराज और विधायक श्री वृजेश रावत जी माँग पर की जा रही है ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 17, 2020जनपद उन्नाव के सई नदी में लकड़ी के सहारे बने पुल से आवागमन की समस्या समाधान हेतु पीपे का पुल बनाने के संबंध में बरसात समाप्त होते ही निर्माण की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश माननीय सांसद सच्चिदानंद साक्षी जी महाराज और विधायक श्री वृजेश रावत जी माँग पर की जा रही है ।
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) August 17, 2020
ईटीवी भारत के द्वारा खबर प्रकाशित होने के बाद सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसका संज्ञान लिया है. उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह पुल बारिश होने के बाद पीपे से बनवाया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
प्रकाशित खबर का लिंक: उन्नाव: जान हथेली पर रखकर ग्रामीण पार कर रहे लकड़ी का जर्जर पुल
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर बताया, 'जनपद उन्नाव के सई नदी में लकड़ी के सहारे बने पुल से आवागमन की समस्या समाधान हेतु पीपे का पुल बनाने के संबंध में बरसात समाप्त होते ही निर्माण की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश माननीय सांसद सच्चिदानंद साक्षी जी महाराज और विधायक श्री वृजेश रावत जी मांग पर की जा रही है.'