ETV Bharat / state

उन्नावः दुष्कर्म मामले में 4 टीमें गठित, जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी - घटना के अनावरण के लिए लगाई गई 4 टीमें

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में गुरुवार को दुष्कर्म पीड़िता का शव परिजनों को सौंपा गया, लेकिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. काफी समय के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया. सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने पीड़ित परिजनों को आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

molestation case.
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित.
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 6:44 AM IST

उन्नावः जिले के बिहार थाना क्षेत्र इलाके में 10 मार्च को होली के दिन नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात समाने आई थी. नाबालिग को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को नाबालिग का शव पीड़िता के गांव लाया गया, जहां आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बच्ची के परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार नहीं किया. सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए शव का अन्तिम संस्कार करवाया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित.

घटना के अनावरण के लिए लगाई गई टीमें
एसपी विक्रान्त वीर ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में 4 टीमें लगाई गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. एसपी ने बताया कि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. हालांकि काफी समय के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपये की सीएम सहायता कोष और रानी लक्ष्मीबाई योजना से मदद की जाएगी. वहीं सपा एमएलसी सुनील सिंह ने भी पार्टी की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: मृतक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे एडीजी, कहा- आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे

उन्नावः जिले के बिहार थाना क्षेत्र इलाके में 10 मार्च को होली के दिन नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात समाने आई थी. नाबालिग को कानपुर के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को नाबालिग का शव पीड़िता के गांव लाया गया, जहां आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर बच्ची के परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार नहीं किया. सूचना पर पहुंचे डीएम और एसपी ने परिजनों को जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देते हुए शव का अन्तिम संस्कार करवाया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें गठित.

घटना के अनावरण के लिए लगाई गई टीमें
एसपी विक्रान्त वीर ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए एडिश्नल एसपी के नेतृत्व में 4 टीमें लगाई गई हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित और सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन पीड़ित परिजनों से मिलने के लिए पहुंचे थे. एसपी ने बताया कि परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया. हालांकि काफी समय के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया.

डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित परिजनों को 5 लाख रुपये की सीएम सहायता कोष और रानी लक्ष्मीबाई योजना से मदद की जाएगी. वहीं सपा एमएलसी सुनील सिंह ने भी पार्टी की तरफ से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है.

इसे भी पढ़ें- उन्नाव: मृतक दुष्कर्म पीड़ित बच्ची के घर पहुंचे एडीजी, कहा- आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.