ETV Bharat / state

अवैध हुक्काबार में 16 हुक्कों के साथ 19 नवयुवक गिरफ्तार - उन्नाव पुलिस ने की छापेमारी

यूपी के उन्नाव में सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दो विभिन्न अवैध हुक्का बारों पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 16 हुक्कों के साथ 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 11:00 PM IST

उन्नाव: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दो विभिन्न अवैध हुक्का बारों पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 16 हुक्कों के साथ 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन अवैध हुक्का बारों से विभिन्न प्रकार की तंबाकू कई फ्लेवर में बरामद हुआ है. इन 19 लोगों में अधिकतर नवयुवक हैं.

मोटरसाइकिल एजेंसी के ऊपर चल रहा था हुक्काबार
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी में स्थित स्वास्तिक होण्डा के द्वितीय तल पर अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा है. जिसमें काफी नवयुवक (तम्बाकू युक्त) हुक्के का सेवन कर रहे हैं. इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर 12 व्यक्तियों को हुक्का का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. इस दौरान हुक्का बार से पांच अदद हुक्के व हुक्कों में प्रयोग किये गये कई प्रकार के फ्लेवर युक्त तम्बाकू बरामद किए गए हैं.

हुक्का बार मे पकड़े गए अभियुक्त
1. हम्जा आसिफ पुत्र मो. आसिफ निवासी छिपियाना थाना कोतवाली
2. नईम अहमद पुत्र वसीक निवासी छिपियाना थाना कोतवाली
3. संदीप कुमार पुत्र विष्णू कुमार निवासी कृष्णा नगर थाना कोतवाली
4. मो, अशफी पुत्र अब्दूल नसीर निवासी छिपियाना थाना कोतवाली
5. हर्ष चौधरी पुत्र मनोज चौधरी निवासी 114 कृष्णा नगर थाना कोतवाली
6. सागर सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी निवासी 146 कृष्णा नगर थाना कोतवाली
7. शाहिल चौधरी पुत्र सन्तोष चौधरी निवासी 114 कृष्णा नगर थाना कोतवाली

हुक्का बार से बरामद सामग्री
1. 10 अदद प्लास्टिक की पाइप
2. 5 अदद छोटे बडे़ हुक्का के सेट खण्डों में
3. 1 अदद ब्लैक कैण्डी चारकोल खुला हुआ व अन्य

रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध हुक्का बार
वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला आदर्श नगर में स्थित पिज्जा केव में ऊपरी तल पर (सर सैय्यद पब्लिक स्कूल) के सामने अवैध हुक्का बार में शक्ति मोबाइल व थाना कोतवाली सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 12 व्यक्तियों को पिज्जा केव से तम्बाकू युक्त हुक्का का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. उपरोक्त हुक्का बार से 11 अदद हुक्के व हुक्कों में प्रयोग किये गये कई प्रकार के फ्लेवर युक्त तम्बाकू बरामद की गयी.

हुक्काबार में गिरफ्तार अभियुक्त
1. राज पुत्र चन्द्रपाल निवासी उसरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
2. गोपाल श्रीवास्तव पुत्र स्व. लालाराम निवासी 8/445 गांधीनगर थाना गंगाघाट
3. अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र नरेश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी ऋषिनगर थाना गंगाघाट
4. गोलू पुत्र राजकुमार निवासी करोवन कोतवाली
5. मोइन पुत्र महताब निवासी एबी नगर थाना कोतवाली
6. जैद पुत्र नसीम निवासी एबी नगर थाना कोतवाली
7. अजहर अली पुत्र अजगर अली निवासी एबी नगर थाना कोतवाली
8. फैज पुत्र सबलू निवासी छिपायना थाना कोतवाली
9. कुशल शुक्ला पुत्र अमित कुमार शुक्ला निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली
10. योगेश बाजपेयी पुत्र शिवबालक बाजपेयी निवासी गदनखेड़ा कोतवाली
11. अभिषेक मिश्रा पुत्र अजय कुमार मिश्रा निवासी पीडी नगर थाना कोतवाली
12. रितिक पटेल पुत्र दिगपाल सिंह निवासी ट्रांसपोर्ट नगर थाना कोतवाली

हुक्काबार से बरामद सामग्री
1. छोटे बडे़ 11 हुक्के
2. हुक्कों में प्रयोग किये गये कई प्रकार के फ्लेवर युक्त तम्बाकू

अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं सदर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आज दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कुल 19 लोगों को अवैध हुक्का बार में हुक्के का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 16 हुक्के भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को कोतवाली लाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

उन्नाव: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को दो विभिन्न अवैध हुक्का बारों पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 16 हुक्कों के साथ 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इन अवैध हुक्का बारों से विभिन्न प्रकार की तंबाकू कई फ्लेवर में बरामद हुआ है. इन 19 लोगों में अधिकतर नवयुवक हैं.

मोटरसाइकिल एजेंसी के ऊपर चल रहा था हुक्काबार
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि मोहल्ला आवास विकास कॉलोनी में स्थित स्वास्तिक होण्डा के द्वितीय तल पर अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा है. जिसमें काफी नवयुवक (तम्बाकू युक्त) हुक्के का सेवन कर रहे हैं. इस सूचना पर मौके पर पहुंचकर 12 व्यक्तियों को हुक्का का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. इस दौरान हुक्का बार से पांच अदद हुक्के व हुक्कों में प्रयोग किये गये कई प्रकार के फ्लेवर युक्त तम्बाकू बरामद किए गए हैं.

हुक्का बार मे पकड़े गए अभियुक्त
1. हम्जा आसिफ पुत्र मो. आसिफ निवासी छिपियाना थाना कोतवाली
2. नईम अहमद पुत्र वसीक निवासी छिपियाना थाना कोतवाली
3. संदीप कुमार पुत्र विष्णू कुमार निवासी कृष्णा नगर थाना कोतवाली
4. मो, अशफी पुत्र अब्दूल नसीर निवासी छिपियाना थाना कोतवाली
5. हर्ष चौधरी पुत्र मनोज चौधरी निवासी 114 कृष्णा नगर थाना कोतवाली
6. सागर सोनी पुत्र विजय कुमार सोनी निवासी 146 कृष्णा नगर थाना कोतवाली
7. शाहिल चौधरी पुत्र सन्तोष चौधरी निवासी 114 कृष्णा नगर थाना कोतवाली

हुक्का बार से बरामद सामग्री
1. 10 अदद प्लास्टिक की पाइप
2. 5 अदद छोटे बडे़ हुक्का के सेट खण्डों में
3. 1 अदद ब्लैक कैण्डी चारकोल खुला हुआ व अन्य

रेस्टोरेंट में चल रहा था अवैध हुक्का बार
वहीं सदर कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला आदर्श नगर में स्थित पिज्जा केव में ऊपरी तल पर (सर सैय्यद पब्लिक स्कूल) के सामने अवैध हुक्का बार में शक्ति मोबाइल व थाना कोतवाली सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 12 व्यक्तियों को पिज्जा केव से तम्बाकू युक्त हुक्का का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया. उपरोक्त हुक्का बार से 11 अदद हुक्के व हुक्कों में प्रयोग किये गये कई प्रकार के फ्लेवर युक्त तम्बाकू बरामद की गयी.

हुक्काबार में गिरफ्तार अभियुक्त
1. राज पुत्र चन्द्रपाल निवासी उसरी थाना रसूलाबाद कानपुर देहात
2. गोपाल श्रीवास्तव पुत्र स्व. लालाराम निवासी 8/445 गांधीनगर थाना गंगाघाट
3. अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र नरेश चन्द्र श्रीवास्तव निवासी ऋषिनगर थाना गंगाघाट
4. गोलू पुत्र राजकुमार निवासी करोवन कोतवाली
5. मोइन पुत्र महताब निवासी एबी नगर थाना कोतवाली
6. जैद पुत्र नसीम निवासी एबी नगर थाना कोतवाली
7. अजहर अली पुत्र अजगर अली निवासी एबी नगर थाना कोतवाली
8. फैज पुत्र सबलू निवासी छिपायना थाना कोतवाली
9. कुशल शुक्ला पुत्र अमित कुमार शुक्ला निवासी आदर्श नगर थाना कोतवाली
10. योगेश बाजपेयी पुत्र शिवबालक बाजपेयी निवासी गदनखेड़ा कोतवाली
11. अभिषेक मिश्रा पुत्र अजय कुमार मिश्रा निवासी पीडी नगर थाना कोतवाली
12. रितिक पटेल पुत्र दिगपाल सिंह निवासी ट्रांसपोर्ट नगर थाना कोतवाली

हुक्काबार से बरामद सामग्री
1. छोटे बडे़ 11 हुक्के
2. हुक्कों में प्रयोग किये गये कई प्रकार के फ्लेवर युक्त तम्बाकू

अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं सदर कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि आज दो विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कुल 19 लोगों को अवैध हुक्का बार में हुक्के का सेवन करते हुए गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से 16 हुक्के भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को कोतवाली लाकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.