शामली: ससुराल में चटनी बनाने के लिए टमाटर नहीं मिलने पर एक विवाहिता का गुस्सा इस कदर फूटा कि उसने मायके वालों को फोन कर बुलाते हुए ससुरालियों पर हमला कर दिया. हमले में ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सिंभालका निवासी जसबीर सिंह के बेटे सचिन की शादी वर्ष 2014 में जनपद के गांव फतेहपुर खेड़ी निवासी जुगमेंद्र की बेटी रूपा के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा था, जिसके चलते विवाहिता कई बार अपने मायके भी जा चुकी थी. दोनों पक्षों के बीच चल रहा तनाव उस समय चरम पर पहुंच गया, जब ससुराल में पति सचिन ने पत्नी रूपा से चटनी बनाने की डिमांड कर डाली. पति के अनुसार उसकी पत्नी टमाटर की तलाश में सास संतोष के पास पहुंची, तो उन्होंने घर में टमाटर होने से इंकार कर दिया. इसके बाद रूपा ने मायके वालों को फोन कर बुला लिया और ससुरालियों पर हमला कर दिया. मारपीट में सचिन समेत ससुराल पक्ष के आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. ग्रामीणों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जसबीर सिंह का ने बताया कि हमलावरों ने पीट पीटकर उसके बेटे सचिन और भतीजे अनुज का हाथ तोड़ दिया. इसके अलावा उसकी पत्नी संतोष, अमित, महिला बोबी और अन्य को भी चोटें आई हैं. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी उन्हें झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी देकर गए हैं.
एक दर्जन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शहर कोतवाली प्रभारी सतपाल सिंह ने बताया कि मायके पक्ष द्वारा बेटी की ससुराल में घुसकर हमले की वारदात प्रकाश में आई है. घायल पक्ष के जसवीर सिंह की तहरीर पर विवाहिता रूपा समेत उसके पिता फतेहपुर खेड़ी निवासी जुगेंद्र और रूपेंद्र, भूरा, जितेंद्र, शिवकुमार, अमन, विशाल उर्फ रामभरोसे, अंशुल समेत तीन-चार अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.