फर्रुखाबाद: जिले में एक विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस हरकत में आई. घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. उनकी तलाश की जा रही है.
थाना फतेहगढ़ क्षेत्र में एक विक्षिप्त महिला के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. महिला को दो युवक बेरहमी से पीट रहे हैं. महिला को पीटने की यह वारदात तिर्वा काॅलोनी इलाके में हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला नीचे पड़ी है और युवक उसको लगातार पीट रहा है. महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और उक्त आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. घायल महिला को अस्पताल भेजा गया है.
एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि दो युवक बाबा यादव और विपिन राजपूत बाइक से गुजर रहे थे. उनकी बाइक के सामने यह महिला आ गई, जब बाइक के सामने से महिला नहीं हटी तो युवकों ने गुस्से में उतरकर उसे पीटना शुरू कर दिया. मामला दर्ज कर युवकों की तलाश जारी है.
वीडियो में दिख रहा है कि मौके पर भारी भीड़ जुट गई, लेकिन वह मूकदर्शक ही बने रहे. उन्होंने महिला को बचाने और उन्हें रोकने का कोई प्रयास नहीं किया. घटना का वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है.