ETV Bharat / state

लखनऊ: शिवपाल यादव ने की चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील - लखनऊ की खबरें

प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. शिवपाल यादव ने कहा कि हम सरकार से यह मांग करते हैं कि चीनी उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगे. सरकार स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन दे और साथ ही देश में निर्माण कार्य में लगी चाइनीज कंपनियों का ठेका रद्द हो.

चीनी सामान के बहिष्कार की अपील
चीनी सामान के बहिष्कार की अपील
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:16 PM IST

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सभी से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. भारत-चीन सीमा विवाद पर कहा है कि लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले. उसे न सिर्फ सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी माकूल जवाब दिया जाए.

चीनी सामान के बहिष्कार की अपील
चीनी सामान के बहिष्कार की अपील

प्रसपा मुखिया ने कहा कि चीन की कायराना हरकत को लेकर देश में बहुत आक्रोश है. धोखा देना चीन की पुरानी आदत है. चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है. नेताजी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है, लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रही हैं. एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को प्रश्रय दे रहा है. दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद हमें बेचकर न सिर्फ भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों व उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इस मुनाफे का प्रयोग सीमा पर हमारे ही जवानों के खिलाफ कर रहा है.
उन्होंने कहा कि चीन के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है और भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इसलिए हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना होगा. इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा.

शिवपाल यादव ने सभी से अपील की है कि चीनी उत्पाद के बहिष्कार को लेकर जन जागरण में अपना योगदान दें और प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपें.

लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सभी से चीनी सामान का बहिष्कार करने की अपील की है. भारत-चीन सीमा विवाद पर कहा है कि लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले. उसे न सिर्फ सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी माकूल जवाब दिया जाए.

चीनी सामान के बहिष्कार की अपील
चीनी सामान के बहिष्कार की अपील

प्रसपा मुखिया ने कहा कि चीन की कायराना हरकत को लेकर देश में बहुत आक्रोश है. धोखा देना चीन की पुरानी आदत है. चीन की चुनौती व खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव ने हमेशा चेताया है. नेताजी का मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है, लेकिन सभी सरकारें चीन के प्रति उदासीन रही हैं. एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को प्रश्रय दे रहा है. दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद हमें बेचकर न सिर्फ भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों व उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि अपनी रक्षा पंक्ति को मजबूत कर रहा है.

उन्होंने कहा कि इस मुनाफे का प्रयोग सीमा पर हमारे ही जवानों के खिलाफ कर रहा है.
उन्होंने कहा कि चीन के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार है और भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इसलिए हमें स्वदेशी को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना होगा. इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा.

शिवपाल यादव ने सभी से अपील की है कि चीनी उत्पाद के बहिष्कार को लेकर जन जागरण में अपना योगदान दें और प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.