लखनऊ: राजधानी के डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है. इसके तहत आगामी 23 मई तक विश्वविद्यालय को बंद करने का फैसला लिया गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को यह आदेश जारी किया गया.
इस दौरान सभी ऑफलाइन और ऑनलाइन क्लासेज भी स्थगित रहेंगी. कर्मचारी, शिक्षक और छात्र सभी के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद रहेगा. विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमित कुमार की तरफ से जारी आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि कोई भी शिक्षक कर्मचारी इस अवकाश के दौरान बिना पूर्व सूचना और सक्षम व्यक्ति के अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे.
इसे भी पढ़ें- महिला ने तीन बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या