ETV Bharat / state

सपा ने प्रो. रामगोपाल यादव को बनाया राज्यसभा का प्रत्याशी - samajwadi party news

समाजवादी पार्टी ने प्रो. रामगोपाल यादव को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान हो गया है. इन सभी सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा.

etv bharat
प्रो. रामगोपाल यादव.
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 7:22 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि मंगलवार को ही यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान हुआ है. इन सभी सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के दिन ही मतगणना कर ली जाएगी और नतीजे 11 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

दरअसल, 25 नवंबर 2020 को यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा सपा के सदस्य हैं. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं सपा विधायकों के संख्या बल के आधार पर सिर्फ एक प्रत्याशी को राज्यसभा भेज पाएगी. ऐसे स्थिति में हाईकमान ने एक बार फिर प्रो. रामगोपाल यादव को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है.

अभी भी राज्यसभा सांसद हैं रामगोपाल यादव
प्रो. रामगोपाल यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं. वर्तमान में प्रो. रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद हैं. इसके अलावा वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव भी हैं.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है. बता दें कि मंगलवार को ही यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव का एलान हुआ है. इन सभी सीटों पर 27 अक्टूबर को नामांकन और 9 नवंबर को मतदान होगा. मतदान के दिन ही मतगणना कर ली जाएगी और नतीजे 11 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

दरअसल, 25 नवंबर 2020 को यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा सपा के सदस्य हैं. यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं सपा विधायकों के संख्या बल के आधार पर सिर्फ एक प्रत्याशी को राज्यसभा भेज पाएगी. ऐसे स्थिति में हाईकमान ने एक बार फिर प्रो. रामगोपाल यादव को राज्यसभा का प्रत्याशी घोषित किया है.

अभी भी राज्यसभा सांसद हैं रामगोपाल यादव
प्रो. रामगोपाल यादव सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई हैं. वर्तमान में प्रो. रामगोपाल यादव समाजवादी पार्टी के टिकट पर उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के सांसद हैं. इसके अलावा वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व महासचिव भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.