ETV Bharat / state

लॉकडाउन में महिलाओं ने अपनाया अंतरा, मंडल में पहले स्थान पर हाथरस

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में लॉकडाउन के दौरान जहां 118 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन और 805 ने छाया की गोली को अपनाया है. डॉ. डीके अग्रवाल ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन और छाया गोली परिवार नियोजन का एक अच्छा साधन साबित हुआ है.

महिलाओं में जागरूकता.
महिलाओं में जागरूकता.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 8:40 PM IST

हाथरस: जिले में अप्रैल और मई माह में 118 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को अपनाया है, जिससे मंडल में जिला प्रथम स्थान पर है. देखने में आ रहा है कि लोग परिवार नियोजन के प्रति जागरूक हो रहे हैं. नसबंदी हो या फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए गर्भनिरोधक अंतरा और छाया. महिलाओं ने इन्हें अपनाने में काफी रुचि दिखाई है. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन को ध्यान में रखते हुए गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन और छाया नाम की टेबलेट की शुरुआत की थी.

लॉकडाउन के दौरान जहां 118 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन और 805 ने छाया की गोली को अपनाया है. वहीं 751 महिलाओं ने आईयूसीडी लगाया और एक ने एनएसवी कराकर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता दिखाई. नोडल डॉ. डीके अग्रवाल ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन और छाया गोली परिवार नियोजन का एक अच्छा साधन साबित हुआ है. इसका प्रचार-प्रसार भी लगातार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) प्रतिनिधि आशीष शर्मा द्वारा विभाग को सहयोग प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि एफपीएलएम विजयपाल सिंह के पास परिवार नियोजन संबंधी प्रबंधन की जिम्मेदारी है.

अंतरा महिलाओं के लिए सुरक्षित विकल्प

अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने और दो बच्चों के बीच अंतर रखने का एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्प है. तीन माह के अंतराल में लगने वाला यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा देता है.

कौन लगवा सकता है अंतरा

1. डिलीवरी के बाद स्तनपान कराने वाली महिलाएं.

2. डिलीवरी के छह सप्ताह बाद.

3. जो महिला दो बच्चों में अंतर रखना चाहती हैं.

कब लगवा सकते हैं पहला इंजेक्शन

1. महावारी शुरू होने के 7 दिन के अंदर.

2. प्रसव होने के 6 सप्ताह बाद.

3. गर्भपात होने के बाद 7 दिन के अंदर

टोल फ्री नंबर पर ले सकती हैं परामर्श

अंतरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिला सलाह लेने के लिए अंतरा टोल फ्री नंबर 180 01033 044 पर कॉल कर महिला विशेषज्ञ से बात कर सकती हैं.

हाथरस: जिले में अप्रैल और मई माह में 118 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को अपनाया है, जिससे मंडल में जिला प्रथम स्थान पर है. देखने में आ रहा है कि लोग परिवार नियोजन के प्रति जागरूक हो रहे हैं. नसबंदी हो या फिर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए गर्भनिरोधक अंतरा और छाया. महिलाओं ने इन्हें अपनाने में काफी रुचि दिखाई है. स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन को ध्यान में रखते हुए गर्भनिरोधक अंतरा इंजेक्शन और छाया नाम की टेबलेट की शुरुआत की थी.

लॉकडाउन के दौरान जहां 118 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन और 805 ने छाया की गोली को अपनाया है. वहीं 751 महिलाओं ने आईयूसीडी लगाया और एक ने एनएसवी कराकर परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता दिखाई. नोडल डॉ. डीके अग्रवाल ने बताया कि अंतरा इंजेक्शन और छाया गोली परिवार नियोजन का एक अच्छा साधन साबित हुआ है. इसका प्रचार-प्रसार भी लगातार कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई (यूपीटीएसयू) प्रतिनिधि आशीष शर्मा द्वारा विभाग को सहयोग प्रदान किया जाता है. उन्होंने कहा कि एफपीएलएम विजयपाल सिंह के पास परिवार नियोजन संबंधी प्रबंधन की जिम्मेदारी है.

अंतरा महिलाओं के लिए सुरक्षित विकल्प

अंतरा इंजेक्शन अनचाहे गर्भ को रोकने और दो बच्चों के बीच अंतर रखने का एक सुरक्षित अस्थायी गर्भनिरोधक विकल्प है. तीन माह के अंतराल में लगने वाला यह इंजेक्शन एक बार लगवाने पर तीन माह तक अनचाहे गर्भ से छुटकारा देता है.

कौन लगवा सकता है अंतरा

1. डिलीवरी के बाद स्तनपान कराने वाली महिलाएं.

2. डिलीवरी के छह सप्ताह बाद.

3. जो महिला दो बच्चों में अंतर रखना चाहती हैं.

कब लगवा सकते हैं पहला इंजेक्शन

1. महावारी शुरू होने के 7 दिन के अंदर.

2. प्रसव होने के 6 सप्ताह बाद.

3. गर्भपात होने के बाद 7 दिन के अंदर

टोल फ्री नंबर पर ले सकती हैं परामर्श

अंतरा इंजेक्शन लगवाने वाली महिला सलाह लेने के लिए अंतरा टोल फ्री नंबर 180 01033 044 पर कॉल कर महिला विशेषज्ञ से बात कर सकती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.