ETV Bharat / state

मथुरा में इस बार नहीं लगेगा गुरु पूर्णिमा मेला - मथुरा में गुरु पूर्णिमा मेला

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में कोविड-19 के चलते गोवर्धन में इस बार गुरु पूर्णिमा के मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

नहीं लगेगा गुरु पूर्णिमा मेला.
नहीं लगेगा गुरु पूर्णिमा मेला.
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 6:34 PM IST

मथुरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते गोवर्धन में इस बार गुरु पूर्णिमा के मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को गोवर्धन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और न ही गोवर्धन परिक्रमा लगा सकेंगे. जिला प्रसाशन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग और चेकिंग की जा रही है. हर साल एक जुलाई से सात जुलाई तक गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाता है.

जिले के गोवर्धन गिरिराज जी की नगरी में हर साल गुरु पूर्णिमा भव्यता के साथ मनाई जाती है. हर साल लाखों श्रद्धालु गोवर्धन गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी के चलते गुरु पूर्णिमा मेले का आयोजन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधकों की बैठक के बाद मेले का आयोजन न करने का निर्णय लिया गया, जिससे गोवर्धन परिक्रमा मार्ग सूना पड़ा हुआ है.

दान बिहारी कौशिक दानघाटी सेवायत ने बताया कि गोवर्धन के परिक्रमा मार्ग सूने पड़े हुए हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पर कमल लगाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन महामारी के चलते मेले का आयोजन नहीं किया गया. श्रद्धालु सुशील ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई है. गुरु पूर्णिमा के दिन परिक्रमा लगाने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं.

मथुरा: वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते गोवर्धन में इस बार गुरु पूर्णिमा के मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है. दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को गोवर्धन में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है और न ही गोवर्धन परिक्रमा लगा सकेंगे. जिला प्रसाशन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग और चेकिंग की जा रही है. हर साल एक जुलाई से सात जुलाई तक गोवर्धन में गुरु पूर्णिमा मेले का आयोजन किया जाता है.

जिले के गोवर्धन गिरिराज जी की नगरी में हर साल गुरु पूर्णिमा भव्यता के साथ मनाई जाती है. हर साल लाखों श्रद्धालु गोवर्धन गिरिराज जी की परिक्रमा लगाने के लिए यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस बार वैश्विक महामारी के चलते गुरु पूर्णिमा मेले का आयोजन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधकों की बैठक के बाद मेले का आयोजन न करने का निर्णय लिया गया, जिससे गोवर्धन परिक्रमा मार्ग सूना पड़ा हुआ है.

दान बिहारी कौशिक दानघाटी सेवायत ने बताया कि गोवर्धन के परिक्रमा मार्ग सूने पड़े हुए हैं. हर साल लाखों श्रद्धालु यहां पर कमल लगाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन महामारी के चलते मेले का आयोजन नहीं किया गया. श्रद्धालु सुशील ने बताया कि इस बार जिला प्रशासन द्वारा अनुमति नहीं दी गई है. गुरु पूर्णिमा के दिन परिक्रमा लगाने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.