लखनऊ: उत्तर रेलवे प्रशासन 24, 25 और 26 अप्रैल को नई दिल्ली से सीतामढ़ी और दिल्ली से दरभंगा के लिए विशेष ट्रेनें संचालित करेगा. ये ट्रेनें लखनऊ से होकर गुजरेंगी. इन स्पेशल ट्रेनों के नंबर, नाम और टाइमटेबल तय कर दिए गए हैं. ट्रेनों में सीटों की बुकिंग गुरुवार से खोल दी गई हैं. स्पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले ही यात्री यात्रा कर सकेंगे.
इस रूट से रवाना होंगी ट्रेनें
ट्रेन संख्या 04492 दिल्ली से 24 अप्रैल को रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ होते हुए रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04494 नई दिल्ली से 24 अप्रैल को रात 11:55 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह लखनऊ होते हुए तीसरे दिन रात 2:10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 04496 दिल्ली से 25 अप्रैल की रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ पहुंचकर उसी रात 11 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. ट्रेन नंबर 04498 नई दिल्ली से 25 अप्रैल को रात 11:55 बजे चलकर दूसरे दिन सुबह लखनऊ पहुंचेगी. तीसरे दिन तड़के 2:10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 0468 दिल्ली से 26 अप्रैल को रात 11 बजे चलकर अगले दिन सुबह लखनऊ पहुंचकर उसी रात 11 बजे दरभंगा पहुंच जाएगी. नई दिल्ली से 26 अप्रैल को रात 11:55 बजे ट्रेन नंबर 04070 रवाना होगी. दूसरे दिन सुबह लखनऊ पहुंचकर तीसरे दिन तड़के 2:10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी.
यात्रियों की सुविधा के लिए चली स्पेशल ट्रेनें
यात्रियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने 1 से 20 अप्रैल के बीच 97 स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारा है. ये ट्रेनें वर्तमान में कोरोना वायरस को देखते हुए लखनऊ, मंडुवाडीह, मऊ, छपरा, लालकुंआ के अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, बांद्रा टर्मिनस, पनवेल, मुंबई सेंट्रल, पुणे, ऊधना, सूरत, आनन्द विहार टर्मिनस के बीच संचालित हो रही हैं. कोरोना के खौफ के चलते मुंबई, पुणे, सूरत, अहमदाबाद, राजकोट, अमृतसर के लिए विशेष ट्रेनें श्रमिकों के लिए चलाई गई हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में 176 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं.