ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: संदिग्ध परिस्थियों में युवक की बस में मौत, कोरोना संक्रमित होने की आशंका - coronavirud died cases

यूपी के प्रतापगढ़ में बस यात्रा के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गयी. ये युवक श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लुधियाना से जौनपुर पहुंचा था. जहां से वो बांदा अपने घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते बस के ड्राइवर ने शव को रास्ते में उतार दिया.

कोरोना मरीजों की संख्या
etv bharat
author img

By

Published : May 22, 2020, 5:55 PM IST

प्रतापगढ़: रोडवेज बस से यात्रा कर रहे एक प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बांदा के रहने वाले इस प्रवासी मजदूर का नाम विनोद बताया जा रहा है जो लुधियाना में काम करता था. बीती रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से परिवार के साथ जौनपुर पहुंचा था. जहां से वो अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि, विनोद कोरोना संक्रमित था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.

बस चालक ने ब्रिज के नीचे उतारा
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी के पास की है. शुक्रवार सुबह ओवर ब्रिज के नीचे लोगों को एक शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ देर रात जौनपुर से रोडवेज बस के जरिए बांदा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बस के ड्राइवर ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते उसके शव को नीचे उतार दिया.

संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत

परिजनों ने बताया कि, विनोद को टीबी की बीमारी थी और बस में यात्रा के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. विनोद की मौत के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ड्राइवर ने भुपियामऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज के नीचे मृतक विनोद के शव के साथ परिजनों को भी बस से नीचे उतार दिया.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी प्रभारी कुलदीपक सिंह और कोतवाली एसएसआई कमलेश पांडेय ने शव वाहन को बुलाकर शव को परिजनों के साथ प्रयागराज के लिए भेज दिया.

भुपियामऊ चौकी इंचार्ज ने कहा कि, ऊपर से उसे आदेश मिला था कि मृतक के शव को प्रयागराज भेजकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाय. जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर चले गए.

प्रतापगढ़: रोडवेज बस से यात्रा कर रहे एक प्रवासी श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बांदा के रहने वाले इस प्रवासी मजदूर का नाम विनोद बताया जा रहा है जो लुधियाना में काम करता था. बीती रात श्रमिक स्पेशल ट्रेन से परिवार के साथ जौनपुर पहुंचा था. जहां से वो अपने घर जाने के लिए बस में सवार हुआ था. आशंका जताई जा रही है कि, विनोद कोरोना संक्रमित था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गयी.

बस चालक ने ब्रिज के नीचे उतारा
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के भुपियामऊ चौकी के पास की है. शुक्रवार सुबह ओवर ब्रिज के नीचे लोगों को एक शव मिला. बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों के साथ देर रात जौनपुर से रोडवेज बस के जरिए बांदा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बस के ड्राइवर ने युवक के कोरोना संक्रमित होने की आशंका के चलते उसके शव को नीचे उतार दिया.

संदिग्ध परिस्थियों में युवक की मौत

परिजनों ने बताया कि, विनोद को टीबी की बीमारी थी और बस में यात्रा के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. विनोद की मौत के बाद बस में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ड्राइवर ने भुपियामऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवर ब्रिज के नीचे मृतक विनोद के शव के साथ परिजनों को भी बस से नीचे उतार दिया.

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी प्रभारी कुलदीपक सिंह और कोतवाली एसएसआई कमलेश पांडेय ने शव वाहन को बुलाकर शव को परिजनों के साथ प्रयागराज के लिए भेज दिया.

भुपियामऊ चौकी इंचार्ज ने कहा कि, ऊपर से उसे आदेश मिला था कि मृतक के शव को प्रयागराज भेजकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाय. जिसके बाद परिजन उसके शव को लेकर चले गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.