ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता ने स्मृति ईरानी से पूछा सवाल, अमेठी की पीड़ित महिलाएं आत्मदाह को मजबूर क्यों हुईं - congress target to smriti irani

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद नेता दीपक सिंह ने भाजपा नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराध इतना बढ़ गया है कि जनता आत्मदाह को मजबूर है.

कांग्रेस नेता का स्मृति ईरानी से सवाल.
कांग्रेस नेता का स्मृति ईरानी से सवाल.
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:49 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद नेता दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी लॉकडाउन में जनता की सेवा करने के बजाय लूडो और अंताक्षरी खेल रही थीं. अब उनके क्षेत्र में सत्ता संरक्षण में अपराध इतना बढ़ गया कि जनता आत्मदाह को मजबूर है. दीपक ने सवाल किया कि स्मृति ईरानी आखिर कहां गायब हैं. कहा कि सरकार ने अपनी गलती मानते हुए थाने के दारोगा को सस्पेंड भी किया है, फिर ये बिना सिर-पैर की साजिश क्यों रच रही है.

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि विधानसभा के गेट नंबर तीन पर आत्मदाह के बाद प्रशासनिक कमी को छुपाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता को फंसाने की भाजपा साजिश रच रही है. भाजपा को राजनीतिक शिष्टाचार नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि कोई भी पीड़ित किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठनों से मदद मांगता है. उसके दफ्तर जाता है, यह एक सामान्य सी बात है. भाजपा क्या कभी विपक्ष में नहीं रही है. क्या भाजपा कभी विपक्ष में नहीं होगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है. प्रदेश की जनता अपराधियों और पुलिस के रवैए से त्राहिमाम कर रही है. प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि इंसाफ के लिए जनता आत्मदाह को मजबूर है. उन्होंने कहा कि अमेठी के जामों की रहने वाली दो महिलाएं दबंगों और पुलिस की रवैए से इतनी परेशान थीं कि उन्हें आत्मदाह को मजबूर होना पड़ा. यह प्रदेश सरकार के जंगलराज का चरम है कि पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हो रहे हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के विधान परिषद नेता दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी लॉकडाउन में जनता की सेवा करने के बजाय लूडो और अंताक्षरी खेल रही थीं. अब उनके क्षेत्र में सत्ता संरक्षण में अपराध इतना बढ़ गया कि जनता आत्मदाह को मजबूर है. दीपक ने सवाल किया कि स्मृति ईरानी आखिर कहां गायब हैं. कहा कि सरकार ने अपनी गलती मानते हुए थाने के दारोगा को सस्पेंड भी किया है, फिर ये बिना सिर-पैर की साजिश क्यों रच रही है.

कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता दीपक सिंह ने कहा कि विधानसभा के गेट नंबर तीन पर आत्मदाह के बाद प्रशासनिक कमी को छुपाने के लिए कांग्रेस प्रवक्ता को फंसाने की भाजपा साजिश रच रही है. भाजपा को राजनीतिक शिष्टाचार नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने सवाल किया कि कोई भी पीड़ित किसी भी राजनीतिक या सामाजिक संगठनों से मदद मांगता है. उसके दफ्तर जाता है, यह एक सामान्य सी बात है. भाजपा क्या कभी विपक्ष में नहीं रही है. क्या भाजपा कभी विपक्ष में नहीं होगी.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. अपराधियों और पुलिस का गठजोड़ चरम पर है. प्रदेश की जनता अपराधियों और पुलिस के रवैए से त्राहिमाम कर रही है. प्रदेश में जंगलराज का यह आलम है कि इंसाफ के लिए जनता आत्मदाह को मजबूर है. उन्होंने कहा कि अमेठी के जामों की रहने वाली दो महिलाएं दबंगों और पुलिस की रवैए से इतनी परेशान थीं कि उन्हें आत्मदाह को मजबूर होना पड़ा. यह प्रदेश सरकार के जंगलराज का चरम है कि पीड़ित आत्मदाह को मजबूर हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.