संभल: जिले में मतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित 88 कर्मचारियों के खिलाफ सीडीओ ने कार्रवाई की है. दरअसल, कर्मचारियों को पीठासीन अधिकारी और मतदान कार्मिक की ट्रेनिंग लेनी थी, लेकिन 88 कर्मचारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे. जिसके बाद सीडीओ उमेश कुमार त्यागी ने इन कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
ये है पूरा मामला
जनपद संभल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 29 अप्रैल को मतदान होना है. उसी के तहत जनपद के बहुत से विभागों के कर्मचारियों को बहजोई के एक कान्वेंट स्कूल में 13, 14, 15 और 17 अप्रैल 2021 को मतदान के लिए ट्रेनिंग लेनी थी, लेकिन जनपद के 88 कर्मचारी इस ट्रेनिंग में अनुपस्थित रहे. जिस पर जनपद संभल के सीडीओ ने इन 88 कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर का आदेश दिया है. हैरानी की बात यह है कि इन कर्मचारियों ने अपनी स्थिति को भी स्पष्ट नहीं किया है कि यह किस वजह से अनुपस्थित रहे. ज्यादातर कर्मचारी बेसिक शिक्षा विभाग के हैं.
इसे भी पढ़ें- Panchayat Election: चुनाव चिन्ह आवंटन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां