आजमगढ़: बहन का इलाज कराने के लिए भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आजमगढ़ के सांसद अखिलेश यादव को खून से लिखा पत्र भेजा है. भाई ने इस पत्र के माध्यम से बहन के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है.
आज़मगढ़ के ग्राम पहाड़पुर थाना कंधरापुर का रहने वाला लालजीत यादव शिबली कॉलेज का छात्र है. वह सपा के युवजन सभा से भी जुड़ा हुआ है. मंगलवार को छात्र डीएम कार्यालय पहुंचा, जहां उसने अपने खून से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आजमगढ़ सदर से सांसद अखिलेश यादव को पत्र लिखा, जिसमें उसने अपनी बहन का समुचित इलाज करवाने में सहयोग की मांग की है. छात्र की बहन सुनीता देवी की दोनों की किडनी 85 प्रतिशत तक खराब हो गई है. गरीबी के कारण इलाज करवाने में वह असमर्थ है.
छात्र लालजीत यादव ने बताया कि उसकी बड़ी बहन की दोनों किडनी खराब हो गई हैं. आजमगढ़ के डॉक्टरों को दिखाने के बाद लखनऊ पीजीआई भी लेकर गए, लेकिन समुचित व्यवस्था नहीं मिल सकी, जिसके बाद वह घर वापस आ गया. छात्र का आरोप है कि हाल ही में जब वह केजीएमयू में अपनी बहन को दिखाने पहुंच तो वहां कोरोना का हवाला देकर बिना देखे वापस भेज दिया गया. लालजीत का कहना है कि क्या कोरोना की वजह से गंभीर बीमारी से ग्रस्त रोगियों को इलाज भी नहीं मिल सकता. ऐसे में तो उसकी बहन की जान चली जाएगी.
लालजीत ने बताया कि उसकी बहन के दो मासूम बेटे हैं. अगर उसकी बहन को कुछ हो गया तो उन दोनों का क्या होगा. उसकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह अच्छी जगह इलाज करवा सके. इसलिए उसने खून से मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि उसकी बहन की आर्थिक मदद करते हुए अच्छे अस्पताल में उसका इलाज करवाया जाए.