बागपत: जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है. यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविड-19 के 10 मरीजों को होम क्वारंटीन करने के लिए उनके घर जा रही थी. टीम मरीजों के घर के नजदीक पहुंची ही थी कि मौके पर कुछ लोग इकट्ठा हो गए और टीम के साथ बदसलूकी की और उनपर हमला कर दिया. इस हमले में स्वास्थ्य विभाग की वैन का चालक घायल हो गया.
जानें पूरा मामला
मामला रमाला थाना क्षेत्र के किरठल गांव का है, जहां 4 दिन पहले लिए गए कोविड-19 के सैंपल में 10 लोग पॉजटिव पाए गए थे. उनको होम क्वारंटीन करने के लिए छपरौली सीएचसी से टीम पहुंची थी. उस दौरान कुछ युवकों ने टीम पर हमला कर दिया. हमले में वैन चालक गौरव के चेहरे पर चोट आई है. मारपीट के बाद युवक मौके से फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी से कोरोना को हराएगा बागपत