ETV Bharat / state

'द सिनेमा ट्रैवल्स' के लिए मऊ के बेटे को मिला ऑस्कर अवॉर्ड से आमंत्रण

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के रहने वाले अमित मद्धेशिया को 93वीं ऑस्कर अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए न्योता मिला है. दरअसल, जूरी की सूची में भारत से ‘द सिनेमा ट्रैवल्स’ डाक्यूमेंट्री फिल्म की सफलता के लिए अमित मद्धेशिया को चुना गया है.

ऑस्कर अवॉर्ड से मिला न्योता
ऑस्कर अवॉर्ड से मिला न्योता
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:11 PM IST

मऊ: फ्रांस के कान शहर में आयोजित होने वाले 93वीं ऑस्कर अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए मऊ शहर के अमित मद्धेशिया को जूरी के लिए आमंत्रण मिला है, जिसके बाद से परिवार और सभी शुभचिन्तकों में हर्ष व्याप्त है. कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल 2021 में होना है. फोटोग्राफी में अमित देश और विदेशों से कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं. जूरी बनाने के लिए मेल द्वारा सूचित किया गया है.

दरअसल, जूरी की सूची में भारत से ‘द सिनेमा ट्रैवल्स’ डाक्यूमेंट्री फिल्म की सफलता के लिए अमित मद्धेशिया को चुना गया है. गुलाबी गैंग से निशिता जैन को चुना गया है. जोधा अकबर के लिए नीता लूला को चुना गया है. गली बॉय के लिए नंदिनी श्रीकांत, विश्व प्रसिद्ध लेखिका नैनीता देसाई, विशाल आनंद, नायक ऋतिक रोशन और नायिका आलिया भट्ट भी इसी समारोह में बतौर जूरी आमंत्रित किए गए हैं.

अमित के पिता राम गोपाल गुप्ता पेशे से व्यापारी हैं. अमित की इस सफलता से समुचा समाज गदगद है. इस अवसर पर अमित के पिता डॉ. राम गोपाल गुप्ता ने बताया कि अमित बचपन से ही बहुत उच्च सोच का रहा है. उसकी सकारात्मक सोच और कठोर परिश्रम का फल है कि वह नित्य दिन सफलता की तरफ बढ़ रहा है. आज कई इंटरनेशनल और दर्जनों राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि 2017 में राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त किया. इस अवसर पर अमित की माता मंजु मद्धेशिया ने कहा कि हौसलों से उड़ान होती है न कि पंख से. अमित ने इसे सिद्ध कर पूरे विश्व के क्षितिज पर मऊ जनपद का नाम अंकित कर दिया.

मऊ: फ्रांस के कान शहर में आयोजित होने वाले 93वीं ऑस्कर अवॉर्ड कार्यक्रम के लिए मऊ शहर के अमित मद्धेशिया को जूरी के लिए आमंत्रण मिला है, जिसके बाद से परिवार और सभी शुभचिन्तकों में हर्ष व्याप्त है. कार्यक्रम का आयोजन 25 अप्रैल 2021 में होना है. फोटोग्राफी में अमित देश और विदेशों से कई अवार्ड प्राप्त कर चुके हैं. जूरी बनाने के लिए मेल द्वारा सूचित किया गया है.

दरअसल, जूरी की सूची में भारत से ‘द सिनेमा ट्रैवल्स’ डाक्यूमेंट्री फिल्म की सफलता के लिए अमित मद्धेशिया को चुना गया है. गुलाबी गैंग से निशिता जैन को चुना गया है. जोधा अकबर के लिए नीता लूला को चुना गया है. गली बॉय के लिए नंदिनी श्रीकांत, विश्व प्रसिद्ध लेखिका नैनीता देसाई, विशाल आनंद, नायक ऋतिक रोशन और नायिका आलिया भट्ट भी इसी समारोह में बतौर जूरी आमंत्रित किए गए हैं.

अमित के पिता राम गोपाल गुप्ता पेशे से व्यापारी हैं. अमित की इस सफलता से समुचा समाज गदगद है. इस अवसर पर अमित के पिता डॉ. राम गोपाल गुप्ता ने बताया कि अमित बचपन से ही बहुत उच्च सोच का रहा है. उसकी सकारात्मक सोच और कठोर परिश्रम का फल है कि वह नित्य दिन सफलता की तरफ बढ़ रहा है. आज कई इंटरनेशनल और दर्जनों राष्ट्रीय स्तरीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.

उन्होंने बताया कि 2017 में राष्ट्रपति पुरस्कार भी प्राप्त किया. इस अवसर पर अमित की माता मंजु मद्धेशिया ने कहा कि हौसलों से उड़ान होती है न कि पंख से. अमित ने इसे सिद्ध कर पूरे विश्व के क्षितिज पर मऊ जनपद का नाम अंकित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.